Pulitzer Prize 2022: पत्रकारिता, किताब, ड्रामा और संगत के क्षेत्रों में 09 मई 2022 को पुलित्जर पुरस्कार 2022 का घोषणा कर दिया गया. पुलित्जर अवॉर्ड पत्रकारिता के क्षेत्र में अमेरिका का सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है.
पुरस्कार विजेताओं में वॉशिंगटन पोस्ट के साथ ही भारतीय पत्रकार अदनान अबिदी, सना इरशाद मट्टू, अमित दवे का नाम शामिल है. जबकि रायटर्स के दिवंगत दानिश सिद्दिकी को यह अवॉर्ड मरणोपरांत दिया गया है. उनकी तालिबान और अफगान सेना के संघर्ष के दौरान मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि दानिश सिद्दीकी इस पुरस्कार से पहले भी सम्मानित हो चुके हैं. उन्हें साल 2018 में फीचर फोटोग्राफी के लिए प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार मिला था.
Congratulations to @WinMc, @drewangerer, @spencerplatt1, @corumphoto, @jonpcherry and @GettyImages. #Pulitzer pic.twitter.com/selWi8Mn2D
— The Pulitzer Prizes (@PulitzerPrizes) May 9, 2022
पत्रकारिता में विजेताओं की पूरी सूची
कैटेगरी | विजेता |
सार्वजनिक सेवा | वॉशिंगटन पोस्ट, 6 जनवरी 2021 कैपिटल हिल पर हमले की रिपोर्टिंग के लिए |
ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टिंग | मियामी हेराल्ड के कर्मचारी, फ्लोरिडा में समुद्रतट अपार्टमेंट टावरों के ढहने के कवरेज के लिए |
खोजी रिपोर्टिंग | रेबेका वूलिंगटन के कोरी जी. जॉनसन और टैम्पा बे टाइम्स के एली मरे, इनको फ्लोरिडा के एकमात्र बैटरी रीसाइक्लिंग प्लांट के अंदर अत्यधिक जहरीले खतरों को उजागर करने के लिए अवार्ड मिला है. |
व्याख्यात्मक रिपोर्टिंग | क्वांटा पत्रिका के कर्मचारी, विशेष रूप से नताली वोल्चोवर, इनको वेब स्पेस टेलीस्कोप कैसे काम करता है, इस पर रिपोर्टिंग के लिए सम्मान मिला. |
स्थानीय रिपोर्टिंग | बेटर गवर्नमेंट एसोसिएशन के मैडिसन हॉपकिंस और शिकागो ट्रिब्यून के सेसिलिया रेयेस को शिकागो के अधूरी भवन और अग्नि सुरक्षा संबंधी रिपोर्टिंग के लिए |
राष्ट्रीय रिपोर्टिंग | द न्यूयॉर्क टाइम्स के कर्मचारी |
अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग | द न्यूयॉर्क टाइम्स के कर्मचारी |
फीचर लेखन | द अटलांटिक के जेनिफर सीनियर |
फीचर फोटोग्राफी | अदनान आबिदी, सना इरशाद मट्टू, अमित दवे और रॉयटर्स के दिवंगत दानिश सिद्दीकी, भारत में कोरोना समय में फोटो के लिए मिला सम्मान |
कॉमेंट्री | मेलिंडा हेनेबर्गर |
आलोचना | सलामिशा टिलेट, द न्यूयॉर्क टाइम्स |
इलस्ट्रेटेड रिपोर्टिंग और कमेंट्री | फहमीदा अजीम, एंथोनी डेल कर्नल, जोश एडम्स और वॉल्ट हिक्की |
ऑडियो रिपोर्टिंग | फ्यूचूरो मीडिया और पीआरएक्स के कर्मचारी |
उपन्यास | द नेतन्याहूस, लेखक- जोशुआ कोहेन |
नाटक | फैट हैम, जेम्स इजामेसो द्वारा |
जीवनी | चेजिग मी टू माई ग्रेव |
कविता | फ्रैंक: सॉनेट्स, डायने सीस द्वारा |
सामान्य गैर-कथा | अदृश्य बच्चा: एक अमेरिकी शहर में गरीबी, जीवन रक्षा और आशा, एंड्रिया इलियट द्वारा |
संगीत | रेवेन चाकोन, वॉयसलेस मास के लिए |
पुलित्जर पुरस्कार के बारे में
पुलित्जर पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र का अमेरिका का सबसे सर्वोच्च पुरस्कार है. इसकी शुरुआत साल 1917 में हुई थी. पुलित्जर अमेरिका का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इसे पत्रकारिता का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार भी माना जाता है. पुलित्जर पुरस्कार को 21 कैटेगरी में दिया जाता है.
इसमें पत्रकारिता, रिपोर्टिंग, फोटोग्राफी सहित कई अन्य विधाएं शामिल होती हैं. यह 15 पत्रकारिता श्रेणियों और सात कला श्रेणियों में काम को मान्यता देता है. इसके साथ ही पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले को 15,000 अमेरिकी डालर कैश दिए जाते हैं. पुलित्जर की पब्लिक सर्विस कैटेगरी के विजेता को स्वर्ण पदक से नवाजा जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation