रक्षा मंत्रालय ने स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के द्वारा 26 रक्षा वस्तुओं के खरीद को मंजूरी दी

May 22, 2020, 10:36 IST

भविष्य में स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से ही उपकरण हासिल करने को बढ़ावा देने हेतु 127 में से 26 उपकरणों को अधिसूचित किया जा चुका है. यह अधिसूचना मेक इन इंडिया के तहत जारी की गई है.

Defence Ministry approves procurement of 26 defence items from local suppliers in Hindi
Defence Ministry approves procurement of 26 defence items from local suppliers in Hindi

रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में घातक रक्षा निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 26 सैन्य उपकरणों को केवल घरेलू आपूर्तिकर्ताओं से ही हासिल करने का फैसला किया है. यह वह देशी कंपनियां हैं जो सरकार को समय-समय पर इन उपकरणों की आपूर्ति करती रही हैं. सरकार की मंशा अब आयातित हथियारों और सैन्य मंचों पर निर्भरता खत्म करने की है.

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि निर्मला सीतारमण के रक्षा क्षेत्र में घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ाने देने के सुधारवादी कदम का घोषणा करने के एक दिन बाद ही रक्षा मंत्रालय ने इस फैसले की घोषणा की है. यह अधिसूचना मेक इन इंडिया के तहत जारी की गई है. भारतीय सशस्त्र सेनाएं अगले पांच साल में 130 अरब डॉलर के हथियारों की खरीद करेंगी.

रक्षा मंत्रालय ने अब तक 127 सामग्रियों को अधिसूचित किया है, जिन्हें देश की कंपनियों से खरीदा जाएगा. भविष्य में स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से ही उपकरण हासिल करने को बढ़ावा देने हेतु 127 में से 26 उपकरणों को अधिसूचित किया जा चुका है. यह अधिसूचना मेक इन इंडिया के तहत जारी की गई है.

वस्तुओं की सूची निम्न प्रकार है:

क्रम संख्या

वस्तुएं

न्यूनतम स्थानीय सामग्री

जहाज निर्माण उद्योग में उपयोग की जाने वाली वस्तुएं

1.

हेलो लैंडिंग ग्रिड

60%

2.

दरवाजे (पानी-रोधक और मौसम-रोधक)

60%

3.

जेमिनी इन्फ्लेटेबल बोट

60%

4.

ऑयल पंप्स

50%

5.

बैटरी लोडिंग ट्रॉली

50%

6.

सैक्रिफिसियल जिंक एनोड फ्लैंग्स

50%

7.

फाइबर ग्लास क्लॉथ -ई ग्रेड

50%

8.

हाई  टेम्परेचर गैस्केट

50%

रक्षा विनिर्माण उद्योग में उपयोग की जाने वाली अन्य वस्तुएं

9.

6 मिमी से 100 मिमी मोटी वेल्डोक्स प्लेट

50%

10.

6 मिमी से 100 मिमी मोटी हार्डऑक्स प्लेट

50%

11.

इलेक्ट्रिक मोटर (474175410130)

40%

12.

केबल असेंबली (486872360154,486872400506, 487072020686,487072021268,487072130102)

40%

13.

मास-आर118- (455611150102)

40%

14.

मॉड्यूलेटर (212362440179)

40%

15.

ड्युवल स्विच्ड एम्पलीफायर (455610540360)

40%

16.

बेलेविल स्प्रिंग्स नंबर 2ए46एम 109-55

50%

17.

सीलिंग रिंग 008-012-25 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

18.

सीलिंग रिंग 012-016-25 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

19.

सीलिंग रिंग 030-038-46 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

20.

सीलिंग रिंग 038-046-46 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

21.

सीलिंग रिंग 046-048-46 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

22.

सीलिंग रिंग 048-056-46 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

23.

सीलिंग रिंग 060-070-58 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

24.

सीलिंग रिंग 065-075-58 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

25.

सीलिंग रिंग 085-095-58 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

26.

सीलिंग रिंग 100-110-58 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

 

                                                                                Table Source: PIB

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशीकरण पर जोर दिया है. बीते दिनों राष्‍ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने आत्‍मनिर्भरता का मंत्र दिया था. प्रधानमंत्री की पहल को देखते हुए भारतीय वायु सेना भी आठ हजार करोड़ रुपये के तीन बड़े खरीद सौदे से हाथ खींच चुकी है. वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया का कहना है कि वायुसेना बुनियादी प्रशिक्षण विमान खरीदने के सौदे पर आगे नहीं बढ़ रही है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News