Delhi Air Pollution: दिल्ली में घने कोहरे और गंभीर प्रदूषण ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 481 तक पहुंच गया, जिसे ‘अत्यधिक गंभीर’ कैटेगरी में रखा गया है. GRAP स्टेज 4 लागू होने से निर्माण कार्य और इंडस्ट्रियल एक्टिविटी पर सख्त पाबंदी लगाई गई है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट्स भी लेट हो रही है वहीं 28 ट्रेनें 2 से 9 घंटे तक की देरी से चलीं. सरकार ने प्रदूषण घटाने के लिए स्टैगर्ड ऑफिस टाइमिंग लागू की है। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: PM Kisan 19th Installment Date: कब आयेगी 19वीं क़िस्त, यदि क़िस्त रुक गयी तो क्या करें? जानें यहां
GRAP स्टेज 4 लागू:
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार सुबह 6 बजे 481 पर पहुंच गया, जो ‘अत्यधिक गंभीर’ कैटेगरी में आता है. 34 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 32 ने 400 से अधिक AQI रिपोर्ट किया। CPCB के अनुसार, 401-450 के बीच AQI ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर ‘अत्यधिक गंभीर’कैटेगरी में आता है.
160 से अधिक फ्लाइट्स में देरी:
सोमवार को दिल्ली में घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 160 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित हुईं. Flightradar24 के अनुसार, सुबह 8:30 बजे तक 118 डिपार्चर और 43 अराइवल फ्लाइट्स में देरी हुई. औसत देरी 22 मिनट दर्ज की गई, जबकि 7 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को एयरलाइन्स से संपर्क करने और ताजा जानकारी के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है.
28 ट्रेनें 2 से 9 घंटे तक लेट:
दिल्ली के घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी के कारण 28 ट्रेनें भी देर से चल रही हैं. नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों की प्रतीक्षा करते यात्री परेशान नजर आए. ट्रेनों में 2 से 9 घंटे तक की देरी दर्ज की गई.
ऑफिस टाइमिंग में बदलाव:
प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने स्टैगर्ड टाइमिंग लागू की:
- केंद्रीय सरकारी कार्यालय: सुबह 9 से शाम 5:30।
- दिल्ली सरकारी कार्यालय: सुबह 10 से शाम 6:30।
- MCD कार्यालय: सुबह 8:30 से शाम 5 बजे।
प्रदूषण का खतरनाक स्तर:
- दिल्ली का AQI 481 तक पहुंच गया, जो ‘अत्यधिक गंभीर’ कैटेगरी में आता है.
- 32 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने 400 से अधिक AQI दर्ज किया.
- GRAP स्टेज 4 लागू कर दिया गया है.
स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा:
‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में AQI स्वस्थ व्यक्तियों के लिए भी खतरा पैदा करता है और पहले से बीमार लोगों के लिए स्थिति और खराब कर सकता है. अधिकारियों ने लोगों को घर के अंदर रहने और बाहर निकलने पर सावधानी बरतने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 मेगा ऑक्शन लिस्ट में शामिल सबसे उम्रदराज़ और सबसे युवा खिलाड़ी कौन है? देखें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation