क्वाकारेली सायमंड (क्यूएस) द्वारा जारी टॉप-200 यूनिवर्सिटी की सूची में भारत के 3 इंस्टीट्यूट को स्थान दिया गया है. इन संस्थानों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मुंबई, आईआईटी दिल्ली और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेगलुरु सम्मिलित हैं. क्यूएस की सूचुई में देश के 20 अन्य संस्थान भी शामिल हैं.
भारत के लिए यह पहला अवसर है, जब उसके तीन प्रमुख संस्थान क्यूएस की सूची में शामिल किए गए हैं. क्यूएस द्वारा जारी 2018 की सूची में आईआईटी मुंबई ने 219वीं रैंक से खिसककर 179वीं रैंक, आईआईटी दिल्ली ने 185 से 172 और आईआईएससी ने 190 से खिसककर 152 पर जगह बनाई.
प्रमुख तथ्य-
- आईआईटी मुंबई और आईआईटी दिल्ली का टॉप रैंकिंग में आना महत्वपूर्ण है, पिछले वर्ष ये दोनों संस्थान अच्छी रैंकिंग प्राप्त नहीं सके.
- आईआईएससी ने एसक्यू के प्रवाधान के अनुरूप प्रति संकाय मीट्रिक के मामले में दुनिया में छठा स्थान हासिल किया है.
- यह मीट्रिक यूनिवर्सिटी के अनुसंधान की तीव्रता और उनके प्रभाव को दर्शाता है.
- क्यूएस के अनुसार आईआईएससी के शोध-पत्रों को पांच साल में 82 हजार बार प्रयोग किया गया.
- वर्तमान वर्ष में क्यूएस ने दुनिया की 959 सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी की सूची जारी की.
- जिसमें 20 भारतीय इंस्टीट्यूट शामिल हैं. इस लिस्ट को तैयार करने में 75,015 शिक्षाविदों और 40,455 नियोक्ताओं की सलाह ली गई है.
- क्यूएस की वर्ष 2018 की सूची में भारत के छह नए संस्थानों ने जगह बनाई है.
- जिनमें जाधवपुर यूनिवर्सिटी, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, अन्ना यूनिवर्सिटी, मनिपाल यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिस यूनिवर्सिटी और बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एडं साइंस सम्मिलित है.
- क्यूएस के रिसर्च डॉयरेक्टर बेन सोटर के अनुसार ग्लोबल रैंकिंग में भारत तीव्र गति से बढ़ रहा है. अनुसंधान सूचक हेतु विश्वभर में पांच भारतीय यूनिवर्सिटी हैं.
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-
- दुनिया भर में लोकप्रिय क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का निर्धारण शोध, अध्यापन, रोजगार क्षमता और अंतर्राष्ट्रीयकरण जैसे क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थान के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है.
- इसमें अकादमिक प्रतिष्ठा को 40 प्रतिशत, नियोक्ता की छवि को 10 प्रतिशत, छात्र-अध्यापक अनुपात को 20 प्रतिशत, साइटेशन प्रति फैकल्टी को 20 प्रतिशत, इंटरनेशनल फैकल्टी अनुपात को 5 प्रतिशत व इंटरनेशनल स्टूडेंट अऩुपात को 5 प्रतिशत वेटेज दिया जाता है.
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में सर्वोच्च दस यूनिवर्सिटी रैंकिंग निम्न प्रकार है-
रैंक यूनिवर्सिटी
1 मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अमेरिका))
2 स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (अमेरिका)
3 हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (अमेरिका)
4 कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अमेरिका)
5 यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज (यूनाइटेड किंगडम)
6 ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (यूनाइटेड किंगडम)
7 यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूनाइटेड किंगडम)
8 इंपीरियल कॉलेज लंदन (यूनाइटेड किंगडम)
9 यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो (अमेरिका)
10 ईटीएच ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड)
टिप्पणी-
हायर एजुकेशन में प्रवेश करने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग कई तरह से फायदेमंद है. इससे उन्हें पता लगता है कि किस शिक्षण संस्थान का क्या स्तर है. विदेश जाकर पढ़ाई करने की योजना बना रहे विद्यार्थियों के लिए यह काफी मददगार है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation