आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली राज्य का वार्षिक बजट 2016-17 प्रस्तुत किया. यह वार्षिक बजट विधानसभा में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा प्रस्तुत किया गया.
सरकार ने आम आदमी कैंटीन के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये और सभी सरकारी स्कूल की कक्षाओं में सीसीटीवी के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए.
सरकार ने सभी घड़ियों पर 12.5 प्रतिशत, सभी टेक्सटाइल और हैंडलूम पर 5 प्रतिशत (इसमें खादी शामिल नहीं), बैटरी से चलने वाले वाहन, मिठाई नमकीन, सभी रेडी मेड गारमेंट, मार्बल और सभी फुटवियर तथा स्कूल बैग पर वैट 12.5 से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया.
दिल्ली बजट 2016-17
• वर्ष 2016-17 के लिए कुल बजट: 47,600 करोड़ रुपए
• योजनागत बजट: 20,600 करोड़ रुपए
• गैर योजनागत बजट: 20000 करोड़ रुपए
• शिक्षा: 10, 690 करोड़, यह राशि कुल योजना खर्च का 23 प्रतिशत है.
• शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम: 102 करोड़ रुपये
• परिवहन सेक्टर: 1735 करोड़ रुपए
• नगर निगम: 6919 करोड़ रुपए
• नागरिक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना: 350 करोड़ रुपए
• कला, संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देने हेतु: 54 करोड़ रुपए
• दिल्ली मेट्रो: 763 करोड़ रुपए
दिसंबर 2017 तक हर कॉलोनी में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 676 करोड़ रुपये की राशि अलग से आवंटित की गई.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation