दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले-नेल-पीटर्स ने 26 नवम्बर 2017 को मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. अमेरिका के लॉस वेगास में हुई इस प्रतियोगिता में विश्वभर की क़रीब 92 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था.
भारत की श्रद्धा शशिधर मिस यूनिवर्स-2017 का खिताब अपने नाम करने से चूक गई हैं. इससे पहले वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब हासिल किया था. फ्रांस की आइरिस मित्नेनेर ने अपनी उत्तराधिकारी डेमी-ले-नेल-पीटर्स को ताज पहनाया.
यह भी पढ़ें: भारत की मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड 2017 बनीं
डेमी-ले-नेल-पीटर्स 66वीं मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं. इस प्रतियोगिता के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका, जमैका और कोलंबिया की उम्मीदवार पहुंची थीं. फ़र्स्ट रनर-अप मिस कोलंबिया रहीं और मिस जमैका तीसरे पायदान पर चुनी गईं.
डेमी-ले नेल-पीटर्स दक्षिण अफ्रीका की दूसरी मिस यूनिवर्स हैं. इससे पहले मार्गरेट गार्डिनर वर्ष 1978 में दक्षिण अफ्रीका की मिस यूनिवर्स बनीं थीं. दक्षिण अफ्रीका को लगभग 39 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज मिला है.
डेमी-ले-नेल-पीटर्स के बारे में:
• डेमी-ले-नेल-पीटर्स के पास व्यवसाय प्रबंधन में डिग्री है.
• वे एक ऐसे कार्यक्रम को लेकर भावुक है, जिससे वह विभिन्न स्थितियों में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित कर सकें. वे महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देती हैं.
• डेमी-ले-नेल-पीटर्स की सबसे बड़ी प्रेरणा उनकी सौतेली बहन हैं जो विकलांग हैं.
मिस यूनिवर्स:
• मिस वर्ल्ड, मिस इंटरनेशनल और मिस अर्थ समेत यह दुनिया की चार बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है.
• इस प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 1952 में हुई थी और तब फिनलैंड की आर्मी कुसेला विजेता बनी थीं.
यह खिताब भारत से दो ही सुंदरियां जीत सकी हैं. वर्ष 1994 में 18 साल की उम्र में सुष्मिता सेन और वर्ष 2000 में 22 साल की उम्र में लारा दत्ता ने ये उपलब्धि हासिल की थी. शीर्ष दस में अमेरिका, वेनेजुएला, फिलीपींस, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, स्पे न, ब्राजील, कोलंबिया, थाइलैंड और जमैका का नाम शामिल था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation