डेनमार्क की सरकार ने डेढ़ करोड़ मिंक को मारने का दिया आदेश, जानें वजह

Nov 9, 2020, 11:06 IST

यूरोप में कोरोना की लहर को देखते हुए इटली, स्पेन, ब्रिटेन समेत कई देशों ने फिर से पाबंदियां लगा दी हैं, जबकि कई अन्य देश भी लॉकडाउन की ओर अग्रसर हैं. 

Denmark vows to kill millions of minks even after WHO downplays Covid mutation risk in Hindi
Denmark vows to kill millions of minks even after WHO downplays Covid mutation risk in Hindi

दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है. इसी बीच डेनमार्क की सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. डेनमार्क की सरकार ने देश में प्रत्येक मिंक को मारने का फैसला किया है ताकि मनुष्यों में उत्परिवर्तित कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.

यूरोप में कोरोना की लहर को देखते हुए इटली, स्पेन, ब्रिटेन समेत कई देशों ने फिर से पाबंदियां लगा दी हैं, जबकि कई अन्य देश भी लॉकडाउन की ओर अग्रसर हैं. कोरोना की सुरक्षित और कारगर वैक्सीन आने में अभी देर है और तबतक इस महामारी पर नियंत्रण के अन्य एहतियात और उपाय अपनाए जाने की जरूरत है.

मिंक को मारने का आदेश क्यों लिया गया?

डेनमार्क के स्वास्थ्य अधिकारियों को मिंक पालने वाले फार्म में ऐसे वायरस मिले हैं जो बीमारियों से लड़ने की क्षमता को कम कर देते हैं. यही वजह है कि डेनमार्क की सरकार ने डेढ़ करोड़ मिंक को मारने का आदेश दिया है.

डेनमार्क के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने 04 नवंबर 2020 को बताया कि यह निर्णय भारी मन से लिया गया है, क्योंकि स्वास्थ्य अधिकारियों की सिफारिशों के आधार पर यह कदम उठाना जरूरी था. प्रधानमंत्री फ्रेडरिकसेन ने बताया की जानलेवा कोरोना वायरस ने मिंक में उत्परिवर्तित कर गया है, जिससे वायरस का म्युटेड फॉर्म मनुष्यों में फैल गया है.

डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने मनुष्यों और चूहों में कोरोना वायरस के कुछ लक्षणों को पाया है, जो एंटीबॉडी के प्रति संवेदनशीलता में कमी दिखाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञ माइक रेयान ने कहा कि इंसानों की पूर्ण पैमाने पर वैज्ञानिक जांच के लिए बुलाया गया है. चीन में कोरोना से संक्रमित चूहों से यह वायरस मनुष्यों में जाने की बात कही.

डेनमार्क में 1.5 करोड़ से 1.7 करोड़ मिंक

डेनमार्क सरकार के अनुसार, वायरस को फैलने देने से यह भविष्य के संभावित टीकों की प्रभावशीलता को सीमित कर सकता है. अधिकारियों के अनुसार डेनमार्क में 1.5 करोड़ से 1.7 करोड़ मिंक हैं. जून से संक्रमित जानवरों को मारने की बार-बार कोशिशों के बावजूद देश के मिंक फॉर्म्स में कोरोनो का प्रकोप जारी है. मिंक को नीदरलैंड्स और स्पेन में भी खत्म किया गया था, क्योंकि वहां संक्रमण पाया गया था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News