Donald Trump India Visit: डोनाल्ड ट्रम्प ने 'नमस्ते ट्रम्प' में भाग लिया, अब आगरा पहुंचे

Feb 24, 2020, 17:42 IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रोड शो में भी भाग लिया तथा दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम 'मोटेरा' तक गये.

File Photo
File Photo

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली भारत यात्रा पर  24 फरवरी 2020 को अहमदाबाद, गुजरात पहुंचे. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और वरिष्ठ सलाहाकार जेरेड कुशनेर भी आये हैं. डोनाल्ड ट्रम्प अपनी इस यात्रा के दौरान ट्रंप अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम भी गये.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रोड शो में भी भाग लिया तथा दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम 'मोटेरा' तक गये. भारत द्वारा ट्रम्प के लिए मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां उन्होंने लगभग एक लाख लोगों को संबोधित किया.

ट्रम्प का हिंदी में ट्वीट

डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने भारत आगमन से कुछ ही समय पूर्व हिंदी में एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “हम भारत आने के लिए तत्पर हैं. हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!” इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “अतिथि देवो भव:”.

‘नमस्ते ट्रम्प’

डोनाल्ड ट्रम्प ने नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में कहा कि भारत और अमेरिका कट्टरवाद के खिलाफ साथ हैं. भारत और अमेरिका आतंकवाद के खात्मे के लिए साथ रहे रहेंगे और लड़ेंगे. देश के लिए जो खतरा है उसका हल मिलकर निकालेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों ने वहां के विकास में बड़ा रोल निभाया है. कहा कि अमेरिका में रहने वाले कई बिजनेसमैन गुजरात से आते हैं, ऐसे में अमेरिका के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए हम सभी का शुक्रिया करते हैं.

डोनाल्ड ट्रम्प के लिए भारत में ‘नमस्ते ट्रम्प’ नाम से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम उसी तर्ज पर आयोजित किया गया था जैसे अमेरिका में मोदी के आगमन पर ‘हाउडी मोदी’ का आयोजन किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों ने ‘नमस्ते ट्रम्प’ में भाग लिया.

‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत की जनता को संबोधित किया. मंच पर उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थे. इसके बाद ट्रम्प आगरा चले गये और अपने परिवार के साथ लगभग 45 मिनट के लिए ताजमहल का दीदार किया. इसके बाद वे दिल्ली आयेंगे.

द्विपक्षीय वार्ता

मोदी और ट्रम्प के बीच 25 फरवरी 2020 को द्विपक्षीय वार्ता होगी. डोनाल्ड ट्रम्प इस यात्रा के दौरान किसी व्यापारिक समझौते से इनकार कर चुके हैं लेकिन इस वार्ता में किसी बड़ी घोषणा के भी कयास लगाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि वर्ष 2018-2019 में भारत और अमेरिका के मध्य होने वाला कारोबार चीन-अमेरिका के व्यापार की तुलना में करीब एक अरब ज्यादा रहा है.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News