Very Short Range Air Defence System missiles: भारत ने ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर में वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण भूमि आधारित पोर्टेबल लॉन्चर से किया गया है. इसका विकास डीआरडीओ द्वारा किया गया है. इसके सफल परीक्षण से देश का रक्षा तंत्र और मजबूत हुआ है. इस मिसाइल प्रणाली के दो सफल परीक्षण किये गए.
इस सफल परीक्षण पर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और अन्य भागीदारों को बधाई दी और कहा कि आधुनिक तकनीकों से लैस यह नई मिसाइल सशस्त्र बलों को और तकनीकी रूप से मजबूत करेगी. डीडीआरएंडडी और डीआरडीओ अध्यक्ष ने भी इसके लिए टीम को बधाई दी है.
#DRDOUpdates | Very Short Range Air Defence System (VSHORADS) missile was successfully flight tested from a ground based portable launcher, off the coast of Odisha.#AtmanirbhartaInDefence @PMOIndia @DefenceMinIndia @SpokespersonMoD https://t.co/KCNZ8gm4Uf pic.twitter.com/Kao25RbpHr
— DRDO (@DRDO_India) September 27, 2022
वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल के बारें में:
- इसका निर्माण डीआरडीओ के रिसर्च सेंटर हैदराबाद और अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से डिजाइन और विकसित किया गया है.
- वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल (VSHORADS) में मिनिएचराइज़्ड रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम और एकीकृत एवियोनिक्स सहित कई अनेक नई प्रौद्योगिकियां शामिल की गयी हैं.
- कम ऊंचाई और कम दूरी वाले हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए इसके दोहरे प्रणोद वाली ठोस मोटर का उपयोग किया जाता है.
एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम:
भारत का एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (IGMDP) वर्ष 1983 में शुरू किया गया था. इसके अंतर्गत देश की पांच मिसाइल प्रणालियों- आकाश, नाग, पृथ्वी, त्रिशूल और अग्नि को विकसित करने के एजेंडे को तैयार किया गया था. 'पृथ्वी' भारत की पहली एकल चरण वाली तरल-ईंधन वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल थी. टेसी थॉमस को भारत की 'मिसाइल वुमन ऑफ इंडिया' के रूप में जाना जाता है.
भारत का बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (BMD) कार्यक्रम:
भारत का बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस कार्यक्रम वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध के बाद पाकिस्तान के विस्तारित मिसाइल शस्त्रों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य दुश्मनों की सभी प्रकार की मिसाइलों, यहां तक कि परमाणु मिसाइलों से भी वायु रक्षा कवच प्रदान करना है. इनका विकास देश की प्रमुख रक्षा अनुसंधान एजेंसी डीआरडीओ द्वारा किया जा रहा है.
विभिन्न प्रकार की भारतीय मिसाइलें:
भारत के पास सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (SAM), हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें (AAM), सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें, मिसाइल रक्षा (BMD)/इंटरसेप्टर मिसाइल, क्रूज मिसाइलें, टैंक रोधी मिसाइलें और पनडुब्बी से लॉन्च वाली बैलिस्टिक मिसाइल आदि शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation