2024 Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी होने वाले हैं। ऐसे में सभी की नजरें चुनावी जंग की सियासी रिंग पर है। इस रिंग में कौन-सा उम्मीदवार किस पर भारी पड़ेगा, यह काउंटिंग के साथ ही पता चला जाएगा।
वहीं, इस लेख में हम इस चुनाव में चुनिंदा उन हॉट सीटों पर नजर डालेंगे, जिन पर सबकी नजरें हैं। क्योंकि, इन सीटों पर चुनावी दंगल में बड़े-बड़े सूरमा उतरे हैं, जिनका मुकाबला देखने लायक होगा। ऐसे में लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए यह लेख पढ़ते रहें।
2024 Lok Sabha Election Results: वाराणसी सीट से मोदी आगेलोकसभा चुनाव के मतों की गणना शुरू हो गई है और शुरुआती रूझान भी आना शुरू हो गए हैं। इस कड़ी में वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं। Updated-4 June, 2024, 8:28 AM |
2024 Lok Sabha Election Results: कितने बजे शुरू होगी गणनाचुनाव आयोग की ओर से सुबह ठीक 8 बजे मतों की गणना शुरू हो जाएगी। ऐसे में आठ बजे से रूझान आना शुरू हो जाएंगे। Updated: 4 June, 2024, 8:01 AM |
वाराणसी लोकसभा सीट
उत्तर प्रदेश की यह सीट सबसे हाई-प्रोफाइल सीट कही जाती है। इस सीट पर साल 2014 से नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं और जीत भी रहे हैं। इस बार इंडी गठबंधन की तरफ से इस सीट पर अजय राय को उतारा गया है।
गोरखपुर लोकसभा सीट
गोरखपुर सीट उत्तर प्रदेश की दूसरी हॉट सीट है। यहां पर एनडीए की तरफ से रवि किशन मैदान में उतरे हैं। वहीं, उनके सामने समाजवादी पार्टी की ओर से काजल निषाद मैदान में हैं। बीते लोकसभा चुनाव में रवि किशन ने विजय हासिल की थी।
गाजीपुर लोकसभा सीट
गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा की ओर से पारसनाथ राय हैं, जबकि उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी की ओर से अफजाल अंसारी से है।
मंडी लोकसभा सीट
इस बार चुनावी रण में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट भी हॉट सीटों में शामिल है। क्योंकि, यहां से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भाजपा की ओर से मैदान में हैं, जबकि उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के साथ है। इस सीट पर भी रोचक मुकाबल रहेगा।
पटना साहिब लोकसभा सीट
इस सीट से भाजपा की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को मैदान में उतारा गया है, जबकि उनके सामने पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के बेटे अभिजीत मैदान में हैं।
पाटलीपुत्र लोकसभा सीट
इस सीट पर लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती राजद उम्मीदवार हैं, जबकि उनके सामने भाजपा ने राम कृपाल यादव को उतारा है।
हमीरपुर लोकसभा सीट
हमीरपुर सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को उतारा है, जबकि उनके सामने कांग्रेस के सतपाल सिंह हैं।
चंडीगढ़ लोकसभा सीट
चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा की ओर से संजय टंडन हैं, जबकि उनके सामने कांग्रेस की ओर से मनीष तिवारी हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation