यूरोपियन यूनियन (ईयू) द्वारा फरवरी 2017 के तीसरे सप्ताह में इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी तथा दो अन्य देशों को अपने-अपने शहरों में वायु प्रदूषण के मानकों को बनाये रखने हेतु चेतावनी जारी की. यह चेतावनी निर्देशों का पालन नहीं किये जाने तथा वायु में तयशुदा सीमा से अधिक नाइट्रोजन डाइऑक्साइड पाए जाने के कारण जारी की गयी.
इस शीत ऋतु में अधिकतर यूरोपियन शहरों को स्मोग ने ढक रखा है. इससे इन शहरों में आपातकाल जैसे हालत हो गये हैं जिनमें लंदन, बर्लिन तथा पेरिस मुख्य रूप से शामिल हैं.
यूरोपियन यूनियन द्वारा निर्देशों का पालन न किये जाने पर जुर्माने के रूप में भारी राशि ली जा सकती है.
पृष्ठभूमि
• यूरोपियन संसद द्वारा हाल ही में यूरोप में कार्बन की मात्रा में सुधार हेतु एक मसौदे को अपनाया गया है जिससे संगठन के जलवायु परिवर्तन लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है.
• जुलाई 2015 में यूरोपियन कमीशन ने कार्बन उत्सर्जन रोकथाम प्रस्ताव पारित किया.
• इन सुधारों को लागू करके संगठन पेरिस जलवायु परिवर्तन लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है जिस संबंध में दिसंबर 2015 में बैठक आयोजित की गयी.
• कार्बन ट्रेडिंग सिस्टम द्वारा फैक्टरियों से कार्बन के उत्सर्जन को कम किया जा सकता है.
• हालांकि यूरोपियन यूनियन की पार्लियामेंट में इस तरीके के अतिरिक्त अन्य योजनायें भी बनाये जाने की घोषणा की गयी.
• पार्लियामेंट का लक्ष्य 2021 तक 800 मिलियन तक उत्सर्जन रोकना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation