हरियाणा में बड़े पैमाने पर एक अभियान चलाकर प्रदेश के हर नागरिक का पूरा डाटा एकत्रित करके स्मार्ट हाउस पहचान पत्र प्रदान किया जायेगा. यह आईडी टेबलेट की सहायता से घर-घर जाकर एकत्रित की गयी जानकारी के आधार पर बनाई जाएगी.
जानकारी एकत्रित इकट्ठा करने का काम 15 जून से आरंभ होगा तथा 15 अगस्त तक यह कार्य समाप्त कर लिया जायेगा.
मुख्य बिंदु
• इसमें प्रत्येक घर का पता, फोटो, स्थान, घर के मालिक का ब्यौरा, घर में बिजली, पानी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का ब्यौरा, बैंक अकाउंट नंबर, आइएफएससी कोड नंबर, आधार नंबर के साथ-साथ मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी, शैक्षणिक योग्यता, धर्म-जाति सहित कई प्रकार की जानकारियां ली जाएंगी.
• इस जानकारी में जमीनों का ब्यौरा, पेंशन, स्कॉलरशिप, मनरेगा, लोन, एलपीजी कनेक्शन आदि की जानकारी भी सरकार के पास है.
• इस सर्वेक्षण में सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ सक्षम युवा योजना के तहत बेरोजगार युवाओं की सेवाएं भी ली जाएंगी.
• एक व्यक्ति 150 से 200 घरों से जानकारी एकत्रित करेगा.
• सर्वेक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि जिन लोगों के बैंक अकाउंट नहीं खुले हैं, उनके अकाउंट खोले जाएंगे और जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं, उनके आधार भी बनाए जाएंगे.
• इसमें सभी लोगों का सहयोग लेने के उद्देश्य से पहले स्कूलों, सरपंचों एवं पार्षदों के जरिए आम जनता को जागरूक किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation