सोशल मीडिया के दिग्गज फेसबुक ने 28 मार्च 2017 को स्नैपचैट जैसे फीचर और फेसबुक कैमरा को अपने एप में शामिल किया. इसमें तस्वीरों को विजुअल स्तर पर सजाने हेतु फिल्टर्स, मास्क्स, फ्रेम्स, एनिमेशन औऱ अन्य आकर्षक तत्व है और स्नैपचैप के लिए वीडियो.
इसका नया कैमरा उपयोगकर्ताओं को शेयर और फोटो एवं वीडियो को अच्छा बनाने के अधिक विकल्प देगा. आने वाले सप्ताहों में यह iOS और Android जैसे नए फीचर भी पेश करेगा.
फेसबुक अपने खुद की वीडियो फीचर्स भी शामिल कर रहा है. इसमें फेसबुक लाइव, इसका लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा है, इसे 2016 में लॉन्च किया गया था. फेसबुक, दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है औऱ दिसंबर 2016 तक इसके 1.86 बिलियन से भी अधिक मासिक सक्रिय यूजर्स थे.
स्नैपचैट युवाओं में काफी लोकप्रिय वीडियो प्लेटफॉर्म है और यह कैमरा– फर्स्ट शेयरिंग की सुविधा देता है. पिछले महीने इसकी मूल कंपनी स्नैप इंक. ने 20-25 बिलियन अमेरिकी डॉलर के करीब मूल्य के साथ आईपीओ भरा था. वर्ष 2016 के आखिर तक स्नैपचैट के पास 301 मासिक यूजर्स थे.
नए फीचर्स की मुख्य बातें:
• नई सुविधाएं यूजर्स को गतिशील वस्तुओं जैसे स्नोफॉल (बर्फ गिरना) को एकीकृत करने की सुविधा प्रदान करती है.
• फेसबुक कैमरा को टॉप– लेफ्ट कॉर्नर पर बने कैमरा आइकन पर टैप कर या न्यूज फीड से स्वाइप कर इस्तेमाल किया जा सकता है.
• अन्य नए फीचर्स में मूवी मास्क्स हैं– यह डिज्नी, फॉक्स, लायंसगेट, सोनी, यूनिवर्सल/ इल्युमिनेशन और वार्नर ब्रदर्स के साथ मिल कर बनाया गया एक ब्रांडेड सहयोग है.
• मूवी मास्क नए फीचर फिल्मों को प्रोमोट करेगा. इसमें एलियनः कोवेनंट, डेस्पिकेबल मी 3, गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 2, पावर रेंजर्स, स्मूरफ्सः द लॉस्ट विलेज एंड वंडर वुमन शामिल हैं.
• यह फेसबुक स्टोरीज को भी शुरु कर रहा है, जो यूजर्स को कई सारे फोटो और वीडियो को एक संग्रह के हिस्से के तौर पर जोड़ने की सुविधा देता है जिसे बाद में न्यूज फीड के उपर पोस्ट किया जा सकता है.
• एक और स्नैपचैट जैसी सुविधा है जिसे डारेक्ट कहते हैं, यह यूजर्स को फिल्म या वीडियो अपने दोस्तों के साथ सीमित समय के लिए साझा करने की अनुमति देता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation