रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा भारत का पहला मानवरहित टैंक ‘मंत्रा’ तैयार किया है. इसे राजस्थान में परीक्षण के लिए ले जाया गया जहां यह सेना के मानकों पर खरा उतरा. अलग-अलग जरूरतों के अनुसार इसके तीन संस्करण – मंत्रा एस, मंत्रा एम, मंत्रा एन लॉन्च किए गये हैं.
• यदि किसी प्रकार का जैविक हमला होता है अथवा किसी प्रकार की गैस का विकिरण होता है तो मंत्रा में लगे विशेष सेंसर चंद सेकेंड में इसका पता लगा लेंगे.
• कुछ जरुरी बदलाव करके अर्द्धसैनिक बलों के लिए भी इस टैंक को इस्तेमाल किया जा सकेगा.
• उच्च क्षमता वाले कैमरे और लेजर की मदद से टैंक 15 किलोमीटर दूर से ही अपने लक्ष्य का पता लगा सकने में सक्षम है.
• इस टैंक को सबसे पहले चेन्नई में में आयोजित प्रदर्शनी ‘साइंस फॉर सोलजर्स’ में प्रदर्शित किया गया.
• डीआरडीओ ने यह टैंक विकसित करके पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की.
• 52 डिग्री तापमान पर परीक्षण पर यह सटीकता से काम करता रहा. इसे रिमोट से संचालित किया जा सकता है.
Latest Stories
Current Affairs Quiz 12 सितंबर 2025: ‘ज्ञान भारतम् पोर्टल’ किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 10 Sep 2025: फ्रांस के नए PM के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति में- राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation