12th World Hindi Conference: अगले वर्ष 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन की मेजबानी फिजी करेगा. यह सम्मेलन 15-17 फरवरी के मध्य आयोजित किया जायेगा. यह पहला अवसर है जब यह सम्मेलन किसी पैसिफिक देश में आयोजित किया जा रहा है. फिजी की स्थायी शिक्षा सचिव अंजीला जोखान ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी करने वाला पहला प्रशांत क्षेत्र का देश बनाना हमारे लिए सम्मान की बात है. उन्होंने साथ ही भारत के साथ साझेदारी की प्रशंसा भी की.
भारत के विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की. यह सम्मेलन फिजी शहर नाडी में आयोजित किया जायेगा. जहाँ भारतीय भाषा के 1000 से अधिक विशेषज्ञों की भागीदारी होगी. फिजी, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, मॉरीशस सहित कई देशों में हिंदी भाषा काफी लोकप्रिय है.
EAM @DrSJaishankar attended the first meeting of the Advisory Committee and Sub-Committees constituted to organize the 12th World Hindi Conference. pic.twitter.com/cTdcsiO5GI
— Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@PBNS_India) October 27, 2022
12वें वर्ल्ड हिंदी कांफ्रेंस की वेबसाइट और लोगो लांच:
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और फिजी के शिक्षा और कला मंत्रालय की स्थायी सचिव अंजीला जोखान के साथ विश्व हिंदी दिवस के लोगो और वेबसाइट का शुभारंभ किया. इस अवसर पर एस जयशंकर ने हिंदी के विकास और इसके भाषाई विकास पर जोर दिया है.
यूएन में हिंदी भाषा:
यूएन जैसे बड़े मंच पर हिंदी को पहचान दिलाने और यूएन की एक अधिकारिक भाषा के रूप शामिल करने पर जोर देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी बात रखी. उन्होंने आगे कहा के कि हम इस दिशा में काम कर रहे है की हिंदी यूएन की अधिकारिक भाषा का दर्जा हासिल करे. उन्होंने यह भी कहा कि यूनेस्को और विभिन्न समाचार पत्र, सोशल मीडिया हिंदी भाषा का उपयोग कर रहे है.
फिजी में हिंदी भाषा:
फिजी देश और भारतीयों का सम्बन्ध काफी पुराना है. 1879 से 1916 के मध्य फिजी में भारतीय मजदूर अंग्रजों द्वारा ले जाये गए थे जहाँ उन्हें गन्ने के खेतों में काम करने के लिए ले जाया गया था. तब से फिजी में हिंदी भाषा का चलन है. फिजी में राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा का विकास है. यहाँ के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी पढ़ाई जाती है. साथ ही हिंदी को फिजी के संविधान में भी स्थान दिया गया है.
विश्व हिंदी सम्मेलन के बारें में:
हिंदी भाषा के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को भारत की तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी द्वारा नागपुर में आयोजित किया गया था. मॉरीशस के तत्कालीन प्रधान मंत्री शिवसागर रामगुलाम इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे. अब तक विभिन्न देशों में 11 विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं और इस बार 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन फिजी में किया जाएगा.
इसे भी पढ़े
Comments
All Comments (0)
Join the conversation