हाई लाइट्स:
- फिल्म 'लापता लेडीज़' का निर्देशन किरण राव ने किया है.
- इस फिल्म का मुकाबला एनिमल, चंदू चैंपियन, कल्कि 2898 ई. जैसी फिल्मों से था.
- 'लापता लेडीज़' सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी 2025 में ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है.
- फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं.
Laapataa Ladies: किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है. यह घोषणा 23 सितंबर को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) की जूरी द्वारा की गई, जो हर साल सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में भारतीय फिल्म का चयन करती है. 'लापता लेडीज़' सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी 2025 में ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है.
FFI की जूरी ने अपने बयान में कहा, “भारतीय महिलाएं समर्पण और नेतृत्व का अद्भुत मिश्रण हैं. फिल्म ‘लापता लेडीज’ (हिंदी) इस विविधता को बेहद खूबसूरती से दर्शाती है.
बयान में आगे कहा गया कि हालांकि एक अर्ध-आदर्श दुनिया में और हल्के-फुल्के अंदाज में. यह फिल्म दिखाती है कि महिलाएं घर संभालने की इच्छा रख सकती हैं और साथ ही, बगावत करके उद्यमशील भी बन सकती हैं.
यह भी देखें: दुनिया के 10 सबसे कम IQ वाले देश, भारत का एक पड़ोसी भी शामिल
यह एक ऐसी कहानी है जिसे बदलाव की जरूरत के रूप में देखा जा सकता है और जो खुद बदलाव ला सकती है. ‘लापता लेडीज’ न केवल भारत की महिलाओं बल्कि दुनिया भर की महिलाओं को भी जोड़ने और प्रभावित करने की क्षमता रखती है.”
फिल्म 'लापता लेडीज़' की कहानी:
फिल्म 'लापता लेडीज़' की कहानी दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में एक महिला अपने पति की तलाश में निकलती है, जबकि दूसरी महिला अपने पारिवारिक जीवन से भागकर स्वतंत्रता की खोज में है. 'लापता लेडीज़' दर्शकों को एक नई दृष्टि प्रदान करती है, जो महिलाओं की विविधता और उनकी चुनौतियों को प्रदर्शित करती है.
आमिर खान द्वारा सह-निर्मित इस फिल्म ने अपनी अनूठी कहानी के लिए ध्यान आकर्षित किया. नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन अभिनीत, लापता लेडीज़ दो नवविवाहित दुल्हनों और उनकी यात्राओं पर केंद्रित थी. यह फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी.
'Laapataa Ladies' is India's official entry to the Oscars in the Best Foreign Film Category 2025. pic.twitter.com/2gjzgzsDDJ
— ANI (@ANI) September 23, 2024
Comments
All Comments (0)
Join the conversation