इस वर्ष के फिल्मफेयर अवार्ड्स की 20 जनवरी 2018 को घोषणा की गई. इस अवसर पर जारी सूची में इस बार बड़े सितारों के नाम नदारद दिखे जिसके चलते फिल्मफेयर के निष्पक्ष होने की भी बात कही गई. वर्ष 2017 में विषय प्रधान फिल्मों का बोलबाला रहा और फिल्मफेयर की विजेताओं की सूची, इस बात की पुष्टि करती है कि यह फ़िल्में एवं कलाकार इस पुरस्कार के हक़दार थे.
इस बार फिल्म फेयर में इरफान खान ने 'हिंदी मीडियम' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. वहीं फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के लिए विद्या बालन को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए चुना गया. क्रिटिक्स ने राजकुमार राव को फिल्म 'ट्रैप्ड' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया जबकि 'सीक्रेट सुपरस्टार' के लिए जायरा वसीम को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया.
फिल्मफेयर 2018 पुरस्कारों की विस्तृत सूची:
बेस्ट फिल्म (पॉपुलर)- हिंदी मीडियम
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)- न्यूटन
बेस्ट एक्टर (मेल-पॉपुलर)- इरफान खान, हिंदी मीडियम
बेस्ट एक्टर (फीमेल- पॉपुलर)- विद्या बालन, तुम्हारी सुलु
बेस्ट एक्टर (मेल क्रिटिक)- राजकुमार राव, ट्रैप्ड
बेस्ट एक्टर (फीमेल क्रिटिक)- जायरा वसीम, सीक्रेट सुपरस्टार
बेस्ट डायरेक्टर (पॉपुलर)- अश्विनी अय्यर तिवारी, बरेली की बर्फी
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- कोंकणा सेन शर्मा, डेथ इन द गंज
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल)- मेहर विज, सीक्रेट सुपरस्टार
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल)- राजकुमार राव, बरेली की बर्फी
बेस्ट ओरिजनल स्टोरी- अमित मसुरकर, न्यूटन
बेस्ट म्यूजिक एलबम- प्रीतम, जग्गा जासूस
बेस्ट लिरिक्स- अमिताभ भट्टाचार्य, उल्लू का पट्ठा- जग्गा जासूस
बेस्ट सिंगर (मेल)- अरिजीत सिंह, रोके ना रुके नैना- बदरीनाथ की दुल्हनिया
बेस्ट सिंगर (फीमेल)- मेघना मिश्रा, नचदी फिरा- सीक्रेट सुपरस्टार
बेस्ट डायलॉग- हितेश केवल्या, शुभ मंगल सावधान
बेस्ट स्क्रीनप्ले- शुभाशीष भुटियानी, मुक्ति भवन
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- बप्पी लहरी, माला सिन्हा
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 112 असाधारण महिलाओं को सम्मानित किया
फिल्मफेयर अवार्ड्स का इतिहास
फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे पुरानी और प्रमुख घटनाओं में से एक रही है. इसकी शुरुआत सबसे पहले 1954 में हुई जब राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की भी स्थापना हुई थी. पुरस्कार जनता के मत एवं ज्यूरी के सदस्यों के मत दोनों के आधार पर हर साल दिया जाता है.
21 मार्च 1954 को होने वाले पहले पुरस्कार समारोह में सिर्फ पाँच पुरस्कार रखे गये थे जिसमें दो बीघा ज़मीन को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए बिमल राय (दो बीघा ज़मीन), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए दिलीप कुमार (दाग), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए मीना कुमारी (बैजू बावरा), एवं इसी फिल्म में सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए नौशाद को सम्मानित किया गया था.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय वीरता पुरस्कारों में 18 बहादुर बच्चे सम्मानित होंगे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation