राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 20 जनवरी 2018 को अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली 112 महिलाओं को सम्मानित किया. इनमें सिर्फ पारंपरिक पेशों से ही नहीं बल्कि गैर-पारंपरिक क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं भी शामिल हैं. ये ‘फर्स्ट लेडीज’ असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाली ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अपने संबंधित क्षेत्रों में मील का पत्थर स्थापित किया है.
मुख्य तथ्य:
• इनमें पहली महिला मर्चेंट नेवी कैप्टन, यात्री रेलगाड़ी की पहली ट्रेन ड्राइवर, पहली महिला फायर फाइटर, पहली महिला बस ड्राइवर, अंटार्टिका में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला आदि शामिल हैं.
• असाधारण महिलाओं की सूची में उपासना टाकू, कल्पना चावला, बछेंद्री पाल, एश्वर्य राय बच्चन, निकोल फारिया, दीपा कर्माकर, अंजुम चोपड़ा, दीपा मलिक, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, एमसी मैरीकॉम, साक्षी मलिक, मिथाली राज, सानिया मिर्जा, पीटी ऊषा जैसे नाम शामिल हैं.
• महिला और बाल विकास मंत्रालय की एक नई पहल के तहत देश की इन 112 फर्स्ट लेडीज़ को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया गया.
पृष्ठभूमि:
महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा एक व्यापक शोध के बाद यह सूची तैयार की गई थी, जिनमें 112 अलग-अलग क्षेत्रों से उन महिलाओं के नाम शामिल किए गए जिन्होंने उस क्षेत्र में महिलाओं के लिए नए आयाम बनाए हैं. इससे न सिर्फ पहचान मिल रही है बल्कि इससे युवा लड़कियों को जीवन में अच्छा करने की प्रेरणा भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार: 3 मरणोपरांत सहित 18 बहादुर बच्चे सम्मानित होंगे
यह भी पढ़ें: 75वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार प्रदान किये गये
Comments
All Comments (0)
Join the conversation