अब तक का पहला एशिया– प्रशांत ब्रॉडकास्टिंग यूनियन नृत्य महोत्सव 15 जनवरी 2017 को हैदराबाद में संपन्न हुआ. महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैय्या नायडू ने हैदराबाद के शिल्पकला वेदिका में किया था.
पहले एशिया– प्रशांत ब्रॉडकास्टिंग यूनियन नृत्य महोत्सव की विशेषताएं:
• इसका उद्देश्य एशिया प्रशांत क्षेत्र की अनूठी विविधताओं को शुरु करना और नृत्य करते समय इस इलाके के अलग– अलग समुदाय जो खुशी महसूस करते हैं, उसे साझा करना था.
• इसका उद्देश्य एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर नृत्य के माध्यम से दुनिया के अलग– अलग हिस्सों के युवाओं के बीच पुल बनाना था.
• मालदीव, अफगानिस्तान, उजबेकिस्तान, फिलीपींस, फिजी, इंडोनेशिया, अजरबैजान, मलेशिया और भारत जैसे देशों ने इस महोत्सव में हिस्सा लिया.
• प्रत्येक देश को उनका चयन इस प्रकार से करने को प्रोत्साहित किया गया था कि वे युवाओं के लिए स्थानीय प्रोग्रामिंग बनाने और उनमें उत्साह उत्पन्न कर सकें और युवा अपनी ऊर्जा को कला का रूप दे सकें.
• इसका आयोजन भारत की सरकारी सेवा प्रसारक प्रसार भारती ने किया था.
एशिया प्रशांत ब्रॉडकास्टिंग यूनियन के बारे में:
• एशिया प्रशांत ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (एबीयू) एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रसारकों का एक पेशेवर संगठन है.
• एबीयू की स्थापना 1964 में इलाके में प्रसारण के विकास में सहायता के लिए की गई थी.
• एसोसिएशन टेलीविजन और रेडियो प्रसारकों के सामूहिक हितों को बढ़ावा देता है और प्रसारकों के बीच क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation