KR Gouri Amma national award: पहले केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड की घोषणा कर दी गयी है. यह अवार्ड क्यूबा की सोशल एक्टिविस्ट डॉ एलिडा ग्वेरा (Dr Aleida Guevara) को दिया गया है. यह अवार्ड आर गौरी अम्मा फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया है.
यह अवार्ड केरल के मुख्यमंत्री द्वारा 5 जनवरी को चंद्रशेखरन नायर स्टेडियम के ओलंपिया हॉल में डॉ एलिडा को प्रदान किया जायेगा. इस अवार्ड के साथ एक प्रशस्ति पत्र और $3,000 प्रदान किये जायेंगे.
इस अवार्ड के जूरी सदस्यों में CPM पोलित ब्यूरो सदस्य एमए बेबी, सांसद बिनॉय विश्वम और के आर गौरी अम्मा फाउंडेशन की PC बीना कुमारी शामिल थीं. इस अवार्ड की शुरुआत केआर गौरी अम्मा की स्मृति में की गयी थी.
कौन है एलिडा ग्वेरा?
डॉ एलिडा ग्वेरा क्यूबा की एक ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट (human rights activist) है जो क्यूबा में विकलांग बच्चों के रहने के लिए दो घरों का संचालन करती है. साथ ही घरेलू समस्याओं से जूझ रहे शरणार्थी बच्चों के लिए भी दो केन्द्रों का संचालन करती है.
डॉ. एलिडा क्यूबा के मेडिकल मिशन की एक एक्टिव मेंबर भी हैं जो लैटिन अमेरिका में बच्चों के स्वास्थ्य प्रोफाइल को बेहतर करने का कार्य करता है.
विकलांग बच्चों के पुनर्वास के अतिरिक्त वह विकासशील देशों को ऋण राहत प्रदान करने के लिए भी प्रयासरत रहती है. उनके इन्ही प्रयासों को महत्व देने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है.
वह हवाना के विलियम सोलर चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल में एक डॉक्टर है. उन्होंने अंगोला, इक्वाडोर और निकारागुआ में एक चिकित्सक के रूप में भी काम किया है. उनका जन्म 24नवम्बर 1960 को क्यूबा की राजधानी हवाना में हुआ था.
केआर गौरी अम्मा के बारें में:
केआर गौरी अम्मा भारत में वामपंथी आंदोलन की सबसे प्रमुख नेताओं में से एक थीं. साथ ही वह एक भारतीय राजनेता और केरल राज्य की पहली रेवेन्यु मिनिस्टर थे.
वह केरल विधानसभा में दूसरी सबसे लंबे समय तक रहने वाली विधायक थीं और पहली केरल सरकार की अंतिम जीवित सदस्य भी थीं.
उन्होंने पॉलिटिकल पार्टी जनपतिपथ्य संरक्षण समिति (JSS) का गठन किया और उसका नेतृत्व भी किया था. उन्होंने कुल 17 विधानसभा चुनाव लड़े थे जिसमें से 13 बार जीत हासिल की थी.
उन्होंने 'आत्मकथा' (Atmakatha) नामक एक ऑटोबायोग्राफी प्रकाशित की थी. उनकी ऑटोबायोग्राफी को वर्ष 2011 में केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था.
केआर गौरी अम्मा का निधन पिछले वर्ष 11 मई 2021 को 102 साल की उम्र में हो गया था.
इसे भी पढ़े:
स्टार्टअप ‘Myplan8’ ने कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइज करने वाला ऐप किया लॉन्च, जानें इसके बारें में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation