टीएएल मैन्युफैक्चरिंग सॉल्युशंस ने अप्रैल 2017 में अवधारणा, डिजाइन एवं निर्माण के स्तर पर पूरी तरह से पहले भारतीय औद्योगिक रोबोट ब्राबो (BRABO) का अनावरण किया. ब्राबो का मतलब है "ब्रावो रोबोट".
इसे भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए स्वदेशी स्तर पर विकसित किया गया है. टीएएल मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.
ब्राबो से संबंधित मुख्य तथ्य:
• रोबोट का डिजाइन और निर्माण कार्य टीएएल के पुणे स्थित कारखाने में हुआ है.
• इसे मुख्य रूप से कर्मचारियों की संख्या को पूरा करने के लिए विकसित किया गया है.
• इसे उच्च मात्रा, खतरनाक और समय लगने वाले कार्यों को लगातार करने के लिए भी बनाया गया है. इन कार्यों में कच्चा माल से लेकर तैयार माल की पैकिंग तक, सभी कार्य शामिल हैं.
• रोबो– आर्म के लिए मोटर और ड्राइव्स, जिन्हें इटली से मंगाया गया है, के अलावा, सभी अन्य पुर्जे भारत में स्वदेशी तौर पर बनाए गए थे.
• रोबोट के नाम पर चार पेटेंट पंजीकृत हैं. टीएएल रोबोट के लिए बौद्धिक संपदा प्रमाणन के लिए भी आवेदन किया है.
• रोबोट को लगाना, प्रयोग करना, प्रोग्राम करना और उसका रख–रखाव आसान है. इसमें सिर्फ एक बार अंशांकन की जरूरत है। रख–रखाव के समय इसमें कई बार अंशांकन की जरूरत नहीं पड़ती.
• इसमें कम– लागत वाली बिजली पारेषण प्रणाली भी लगी है.
• यह सिंगल फेज वाली बिजली आपूर्ति– जो देश के एमएसएमई के लिए उपयुक्त है, पर काम करने में सक्षम होगा.
• इसमें इनबिल्ट प्रोग्राम करने योग्य लॉजिक कंट्रोलर है.
• यह रोबोट सिमुलेशन के लिए वर्चुअल कंट्रोलर की तरह भी काम कर सकता है.
• ब्राबो 2 किलो पेलोड के लिए 3 लाख रुपये का होगा और 10 किलो पेलोड के लिए इसकी कीमत होगी 6 लाख रुपये.
ब्राबो भारत में एमएसएमई में किस प्रकार मदद करेगा?
• ब्राबो अपने जैसे कार्य करने वाले किसी भी अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक रोबोट की तुलना में करीब 30-40 फीसदी सस्ता है.
• इस रोबोट को कई प्रकार के कार्यों में इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे– सामानों को उठाना और दूसरी जगह रखना, पुर्जों को जोड़ना, मशीन और प्रेस टेंडिंग, सीलिंग एप्लीकेशन के तौर पर और कैमरा एवं विजन आधारित कार्यों में भी.
• औद्योगिक रोबोट होने के नाते, यह लागत को कम करने, गुणवत्ता में सुधार लाने, उत्पादन को बढ़ाने और कार्यस्थल पर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा में सुधार करने में मदद करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation