Parliament Session: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित निचले सदन के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के साथ शुरू हो रहा है. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भाजपा नेता भर्तृहरि महताब को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई. बता दें कि 26 जून को लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. इसके बाद अगले दिन 27 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति मुर्मू का संबोधन होगा. संसद का यह विशेष सत्र 3 जुलाई को समाप्त होगा. लोकसभा के इस विशेष सत्र से जुड़ी हर एक अपडेट आपको यहां मिलती रहेगी.
First Session Of 18th Lok Sabha latest update राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ लेने से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को भाजपा नेता बी महताब से मुलाकात की. रिजिजू के साथ केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और एल मुरुगन भी थे.
यह आम चुनावों के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र है, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 293 सीटें हासिल कीं, इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल कीं बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत दर्ज की तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने 99 सीटें हासिल कीं.
First 18th Lok Sabha session पीएम मोदी ने ली शपथ:
पीएम मोदी ने क्या कहा देखें यहां:
Sharing my remarks at the start of the first session of the 18th Lok Sabha. May it be a productive one.https://t.co/Ufz6XDa3hZ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2024
18th Loksabha Session विपक्ष का प्रदर्शन:
प्रोटेम स्पीकर के रूप में भर्तृहरि महताब की नियुक्ति पर विवाद के बीच, इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में संसद परिसर के अंदर संविधान की प्रतियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी नेता राहुल गांधी, और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
-Update 24 June 2024, 01: 15 PM
Loksabha Session वायनाड सीट से राहुल गांधी का इस्तीफा
प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने वायनाड सीट से राहुल गांधी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट अपने पास रखी.
-Update 24 June 2024, 11: 30 AM
18th Loksabha Session प्रोटेम स्पीकर ने ली शपथ:
7 बार के सांसद भर्तृहरि महताब ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें औपचारिक शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह से 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हुई, जो नए सांसदों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू होगा.
-Update 24 June 2024, 11: 14 AM
18th Lok Sabha लगातार तीसरी बार सेवा का अवसर:
लोकसभा सत्र से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज 18वीं लोकसभा की शुरुआत हो रही है। दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बहुत भव्य और गौरवपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. यह चुनाव भी बहुत महत्वपूर्ण बन गया है क्योंकि आजादी के बाद दूसरी बार देश की जनता ने एक सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है."
-Update 24 June 2024, 11: 10 AM
विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में:
सत्र में विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक की संभावना है कि वह कई मुद्दों पर NDA सरकार को निशाने पर लेने वाली है. विपक्ष महंगाई में वृद्धि, खाद्य महंगाई, गर्मी के कारण होने वाली मौतें, और हाल की एनईईटी यूजी, एनईईटी पीजी, यूजीसी नेट, और अन्य परीक्षा में होने वाली अनियमितताओं पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक पार्टियां इस बात से नाराज हैं कि 8 बार के कांग्रेस सांसद के सुरेश की जगह मेहताब को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया.
कांग्रेस के वरिष्ठतम दलित सांसद कोडिकुन्निल सुरेश की जगह महताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के केंद्र सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा द्वारा की गई नियुक्ति वरिष्ठ सदस्य को नियुक्त करने की तरीका संसदीय परंपरा से हटकर है.
सपा ने भी बुलाई बैठक:
सूत्रों ने बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) लोकसभा चुनाव 2024 के समापन के बाद पहले संसद सत्र की शुरुआत से पहले आज सुबह 10 बजे दिल्ली में संसद भवन स्थित संसदीय दल कार्यालय में अपने सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाएगी और बैठक पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में होगी.
#WATCH | Delhi: The first session of the 18th Lok Sabha to begin today.
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Visuals from Parliament's Makar Dwar pic.twitter.com/o1MlCNor29
Comments
All Comments (0)
Join the conversation