केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को रोज़गार सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए अगले पांच वर्षों में पांच करोड़ महिलाओं को चरखा दिए जाने की योजना प्रस्तावित की गयी.
• केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘खादी फॉर फैशन’ कहने के बाद मंत्रालय ने पांच करोड़ ग्रामीण महिलाओं को चरखे से जोड़ने की योजना बनायी है.”
• सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ने कहा, “ एक समय में खादी का मतलब दादाजी (बुजुर्गो लोगों से) या फिर नेताजी (राजनेताओं) से लगाया जाता था, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री द्वारा की गयी अपील के बाद अब खादी युवाओं में एक ‘फैशन ट्रेंड’ बन गया है.
• पिछली सरकारें 10 सालों में खादी की बिक्री को 70 प्रतिशत तक बढ़ा सकी, लेकिन हमने इसे 90 फीसदी तक बढ़ा दिया है.”
• सौर ऊर्जा से चलने वाले चरखे पर सिंह ने कहा कि यह करीब पांच करोड़ ग्रामीण महिलाओं को आने वाले पांच सालों में रोजगार प्रदान करेगी.
Latest Stories
Current Affairs Quiz 30 Dec 2025: दुलहस्ती स्टेज- II पनबिजली परियोजना का निर्माण किस नदी पर होगा?
डेली करेंट अफेयर्स क्विजCurrent Affairs Quiz 29 Dec 2025: FIDE विश्व रैपिड चैंपियनशिप 2025 का टाइटल किसने जीता?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज- राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation