केंद्र सरकार ने दिवाली-दशहरे से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महामारी से अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 अक्टूबर 2020 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकारी कर्मचारियों के लिए फेस्टिवल एडवांस की घोषणा की है.
अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने के लिए दो प्रस्ताव पेश किए हैं. पहला 'एलटीसी कैश वाउचर स्कीम' और दूसरा 'स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम' है. स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम के तहत सरकारी कर्मचारियों को 10,000 रुपये फेस्टिवल एडवांस देगी. साथ ही कर्मचारियों को एलटीसी में टिकट किराये का भुगतान नकद में किया जाएगा.
जानिये प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें
• वित्त मंत्री ने कहा कि एलटीसी नकद वाउचर योजना और विशेष त्योहार अग्रिम योजना शुरू की जाएगी. मांग को प्रोत्साहन के लिए एलटीए खर्च के लिए अग्रिम में राशि दी जाएगी.
• एलटीसी के लिए नकद पर सरकार का खर्च 5,675 करोड़ रुपये बैठेगा. सार्वजनिक उपक्रमों और बैंकों को 1,900 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
• केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए 10,000 रुपये के फेस्टिवल एडवांस की सरकार ने घोषणा की है. केंद्र सरकार इस योजना के तहत सभी रैंक और श्रेणी के कर्मचारियों को 10,000 रुपये का प्रीपेड रुपे कार्ड देगी. इसका इस्तेमाल 31 मार्च 2021 तक किसी भी त्योहार के लिए किया जा सकेगा.
• प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने एलटीसी कैश वाउचर की घोषणा की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एलटीसी कैश वाउचर के तहत सरकारी कर्मचारी यात्रा के लिए रिअम्बर्समेंट की बजाय कैश क्लेम कर सकते हैं.
• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 महामारी से इकोनॉमी पर विपरीत असर देखने को मिला है. आत्मनिर्भर पैकेज और उसके बाद के पैकेज में गरीब और कमजोर तबकों की जरूरतों का ख्याल रखा गया.
• केंद्र सरकार ने राज्यों को 50 साल के लिए ब्याज मुक्त कर्ज की पेशकश भी की है, जिससे वह 12000 करोड़ रुपए तक का पूंजीगत व्यय कर सकेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation