विश्व के सबसे ताकतवर लोगों की सूची में मोदी 9वें स्थान पर: फोर्ब्स लिस्ट

May 9, 2018, 14:59 IST

फ़ोर्ब्स द्वारा जारी विश्व के सबसे ताकतवर लोगों की सूची में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग पहले नंबर पर हैं जबकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दूसरे नंबर पर हैं, मोदी पिछले वर्ष से इस सूची में नौवें स्थान पर बरकरार हैं.

Forbes ranks Narendra Modi ninth most powerful person in the world
Forbes ranks Narendra Modi ninth most powerful person in the world

अमेरिकन बिजनस मैगजीन फोर्ब्स द्वारा वर्ष 2018 के सबसे ताकतवर लोगों की सूची जारी की गई. इस सूची में नरेंद्र मोदी टॉप-10 शख्सियतों में शामिल हैं, उन्हें नौवां स्थान मिला है.

फ़ोर्ब्स द्वारा जारी इस सूची में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग पहले नंबर पर हैं जबकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दूसरे नंबर पर हैं. गौरतलब है कि पिछले वर्ष व्लादिमीर पुतिन इस सूची में पहले नंबर थे. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले वर्ष भी नौवें स्थान पर ही मौजूद थे.

फ़ोर्ब्स की सूची (टॉप-10 रैंकिंग)

रैंक

नाम

पहला

शी चिनफिंग (चीन के राष्ट्रपति)

दूसरा

व्लादिमीर पुतिन (रूस के राष्ट्रपति)

तीसरा

डोनाल्ड ट्रम्प (अमेरिका के राष्ट्रपति

चौथा

एंजेला मर्कल (जर्मनी की चांसलर)

पांचवां

जेफ बेजोस (ऐमजॉन के मालिक)

छठा

पोप फ्रांसिस (रोमन कैथलिक चर्च)

सातवां

बिल गेट्स (बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन)

आठवां

मोहम्मद बिन सलमान (सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस)

नौवां

नरेंद्र मोदी (भारत के प्रधानमंत्री)

दसवां

लैरी पेज (गूगल)

सूची से सम्बंधित अन्य जानकारी

•    फ़ोर्ब्स द्वारा इस सूची में कुल 75 शख्सियतों को शामिल किया गया है.

•    फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों (12), अलीबाबा के प्रमुख जैक मा (21) भी इस सूची में शामिल हैं.

•    फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग (13), ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे (14), चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग (15), एप्पल के सीईओ टिम कुक (24) को भी सूची में रखा गया है.

•    रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (32) इस सूची में मोदी के अलावा स्थान पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं.

•    माइफ्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्य नडेला को 40वें पायदान पर रखा गया है.

फ़ोर्ब्स ने मोदी के बारे में क्या कहा?

  • फोर्ब्स ने कहा कि मोदी दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश (भारत) में बेहद लोकप्रिय बने हुए हैं.
  • मोदी ने मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए नवंबर 2016 में देश की मुद्रा के दो बड़े नोट अचानक बंद किये.
  • मोदी ने अपने विदेशी दौरों दौरान ट्रंप और चिनफिंग के साथ मुलाकात की और ग्लोबल नेता के रूप में अपनी पहचान बढ़ाई है.
  • इसके अलावा वह जलवायु परिवर्तन से निपटने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में उभरे हैं.
Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News