बिजनस पत्रिका फोर्ब्स ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी विश्वभर के 100 उन सितारों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की है. फोर्ब्स मैगजीन ने 12 जून 2017 को यह लिस्ट जारी की है.
फोर्ब्स की इस लिस्ट में विश्वभर के सितारों की 1 जून 2016 से लेकर 1 जून 2017 तक की कमाई को शामिल किया गया है. फोर्ब्स की 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों की इस लिस्ट में तीन भारतीय कलाकारों शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार का नाम भी शामिल किया गया है.
इस लिस्ट में 19 साल की केइली जेनर इस लिस्ट में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की शख्स हैं. केइली को इस लिस्ट में 59वें स्थान पर है.
टॉप 10 सितारों के बारे में:
• सीयन 'डिडी' कॉम्बस वर्ष 2016 में 22वें स्थान पर रहे थे, लेकिन इस साल इन्होंने सब को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर हैं.
• बियोन्से को इस लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है. बियोन्से ने इस साल इस लिस्ट में बड़ी छलांग लगाई है और वे 34वें स्थान से इस साल दूसरे स्थान पर रही हैं.
• जे. के. रोलिंग को इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है.
• ड्रेक इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे हैं कैनेडियन हिप हॉप स्टार ड्रेक, जो पिछले साल के 69वें स्थान से सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
• क्रिस्टियानो रोनाल्डो पांचवें स्थान पर आए हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो पिछले साल की तुलना में एक स्थान नीचे खिसक गए हैं.
• द वीकंड ने पहली बार लिस्ट में टॉप 10 की श्रेणी में छठे स्थान में अपनी जगह बनाई है. पिछले साल वे 30वें स्थान पर थे.
• हॉवर्ड स्टर्न पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 7वें स्थान पर हैं. हॉवर्ड 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट ' के जज रह चुके हैं.
• कॉल्डप्लें आठवें स्थान पर हैं. कॉल्डप्लें को आखिरकार अपनी खोई हुई सफलता उनके ड्रीम टूर के चलते मिली है.
• जेम्स पीटरसन नौवें स्थान पर हैं. जेम्स इस लिस्ट के टॉप 10 में शामिल होने वाले दूसरे लेखक हैं. पीटरसन अभी तक 130 किताबें लिख चुके है.
• लीब्रॉन जेम्स दसवें स्थान पर रहे. जेम्स अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध बास्केटबॉल प्लेयर हैं.
शाहरुख खान सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय अभिनेता है. शाहरुख खान को फोर्ब्स की इस लिस्ट में 65वां स्थान दिया गया है. फोर्ब्स मैगजीन के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष शाहरुख खान ने 38 मिलियन डॉलर यानी 245 करोड़ रुपए की सालाना कमाई की है.
सलमान खान को 71 वां स्थान दिया गया है. उन्होंने शाहरुख से सिर्फ 1 मिलियन कम लगभग 37 मिलियन डॉलर की कमाई की है. अक्षय कुमार को 80वें नंबर पर रखा गया है. अक्षय कुमार ने पिछले वर्ष 35.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation