पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, जानें वजह

Nov 2, 2021, 18:57 IST

अमरिंदर सिंह ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है. अमरिंदर सिंह पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे अपनी पार्टी बनाकर 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

Former Punjab CM Captain Amarinder Singh resigns from Congress party
Former Punjab CM Captain Amarinder Singh resigns from Congress party

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh Resignation) ने औपचारिक तौर पर कांग्रेस छोड़ने का घोषणा कर दिया है. अमरिंदर सिंह ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है. अमरिंदर सिंह पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे अपनी पार्टी बनाकर 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही अलग पार्टी बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में अपनी मर्जी के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू को अध्यक्ष बनाने का आरोप लगाया. कैप्‍टन अमरिंदर के इस्‍तीफा देने के बाद पंजाब में सियासरी हलचल तेज हो गई है.

कैप्टन अमरिंदर ने आज अपनी नई पार्टी का घोषण भी कर दिया है. कैप्टन अमरिंदर ने 'पंजाब लोक कांग्रेस' के नाम से अपनी नई पार्टी बनाई है. कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाने की घोषणा से राज्‍य में सियासी समीकरण में बदलाव की हलचल भी तेज होगी. अब सबकी नजर कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के करीबी रहे कांग्रेस नेताओं और विधायकों पर टिक गई है.

 52 साल से कांग्रेस में

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह करीब 52 साल से कांग्रेस में थे और इस दौरान वह दो बार मुख्‍यमंत्री व दो बार पंजाब कांग्रेस के प्रधान रहे. ऐसे में उनकी जमीनी स्‍तर पर पकड़ काफी मजबूत है. उनकी कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं पर असर भी काफी मानी जाती है. 

पार्टी के नाम की घोषणा

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने नए पार्टी की भी घोषणा कर दी. पहले ही उन्होंने साफ कर दिया था कि विधानसभा चुनाव 2022 में वे अपनी पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे. कैप्टन अमरिंदर ने 'पंजाब लोक कांग्रेस' के नाम से अपनी नई पार्टी बनाई है.  पंजाब लोक कांग्रेस प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. कैप्टन अमरिंदर ने पहले ही इसके संकेत दिए थे.

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने क्या कहा?

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू से सियासी संघर्ष के बाद सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस्तीफे के बाद कहा था कि वह ‘अपमानित’ महसूस करते हैं. कांग्रेस ने उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया. सिंह ने सितंबर में गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी और किसान आंदोलन पर चर्चा करते हुए उनसे तीन कृषि कानूनों को वापस लेकर इस संकट को सुलझाने की अपील की थी.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News