TIME100 Most Influential Companies: 'टाइम' मैगज़ीन ने हाल ही दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की वार्षिक लिस्ट जारी की है जिसमें ओपनएआई, स्पेसX, चेस.कॉम और गूगल डीपमाइंड जैसी टॉप कंपनियां शामिल है.
इस लिस्ट में भारत की नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) सहित ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म मीशो को भी स्थान दिया गया है.
Find the full list of the 2023 TIME100 Most Influential Companies https://t.co/G5ksusVJle
— TIME (@TIME) June 21, 2023
किम कर्दाशियां की 'स्किम्स' भी है शामिल:
इस लिस्ट में किम कर्दाशियां की एसकेआईएमएस शामिल है, जिसे टाइम के कवर पेज पर स्थान दिया गया है. साथ ही ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन को भी कवर पेज पर स्थान दिया गया है.
भारत की NPCI और मीशो भी है शामिल:
'टाइम' मैगज़ीन द्वारा जारी की गयी इस लिस्ट में भारत की ओर से नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और फैशन प्रोडक्ट से जुड़ी कंपनी मीशो ने भी अपना स्थान बनाया है. नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को लेकर 'टाइम' मैगज़ीन ने बताया कि एनपीसीआई ने यूपीआई लॉन्च किया साथ ही 2022-23 सत्र के दौरान इसके माध्यम से 52% ट्रांज़ैक्शन्स किये गए.
'टाइम' मैगज़ीन टॉप 100, हाइलाइट्स:
1. इस बार की सबसे प्रभावशाली कंपनियों में लिस्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सस्टेनेबिलिटी से जुड़ी अधिक कंपनियां शामिल हैं. इस लिस्ट में 12% से अधिक कंपनियां AI इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है. इसमें मुख्य रूप से ओपनएआई, एनवीडिया, गूगल डीपमाइंड, हगिंग फेस, मेटाफिजिक जैसी कंपनियां शामिल है.
2. इस वर्ष इस लिस्ट में 15% से अधिक कंपनियाँ सस्टेनेबिलिटी कैटेगरी की है, जिनमें एम-कोपा, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, एक्लिमा, अल्बेमर्ले, लैंड ओ'लेक्स ज़ीरोएविया और रेग्रो एजी जैसी कंपनियां शामिल है.
3. टेक्नोलॉजी क्षेत्र की कंपनियों की बात करें तो इसमें सैमसंग, गूगल डीपमाइंड, माइक्रोसॉफ्ट, ऐप्पल और आईबीएम जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल है. रक्षा क्षेत्र की दिग्गज लॉकहीड मार्टिन ने भी इस लिस्ट में जगह बनाया है.
4. इस लिस्ट में फार्मा की ओज़ेम्पिक और वेगोवी-कॉस्ट प्लस ड्रग्स, विर्टा हेल्थ, मावेन क्लिनिक और हनीबी हेल्थ जैसी कंपनियां शामिल है. इस लिस्ट में शामिल 42% कंपनियों में 500 से कम कर्मचारी हैं, साथ ही इसमें शामिल आधे से अधिक कंपनियों में 1,000 से कम कर्मचारी हैं.
5. इस बार की सूची में मनोरंजन उद्योग की भी कंपनियों ने भी अपना स्थान बनाया है, जिसमें प्रमुख रूप से टिकटॉक, डिज़्नी, लाइव नेशन एंटरटेनमेंट, A24 जैसी कंपनियां शामिल है.
6. फैशन और खेल जगत की बात करें तो इसमें मेजर लीग बेसबॉल और फॉर्मूला वनवन (Formula OneOne) जैसे लीडर्स ने अपना स्थान बनाया है. वहीं फैशन इंडस्ट्री की ओर से द नॉर्थ फेस, क्रॉक्स, मीशो, थ्रेडअप, स्किम्स, एलवीएमएच और गन्नी जैसी टॉप कंपनियों ने जगह बनायीं है.
कैसे तैयार की गयी यह लिस्ट:
इस लिस्ट को तैयार करने के लिए TIME ने सभी क्षेत्रों से नॉमिनशन मांगा था. जिसके बाद संवाददाताओं के वैश्विक नेटवर्क के साथ-साथ बाहरी विशेषज्ञों से इसके लिए वोटिंग करने को कहा गया था.
इस लिस्ट को तैयार करने में नवाचार, महत्वाकांक्षा और कंपनी की सफलता सहित कई प्रमुख कारकों को ध्यान में रखा गया है. जिसके बाद टाइम की ओर से इस ग्लोबल लिस्ट को जारी किया गया है.
'टाइम' मैगज़ीन के बारें में:
'टाइम' मैगज़ीन लगभग 100 साल पुराना वैश्विक मीडिया ब्रांड है जो अपनी मैगज़ीन और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से दुनिया भर में 105 मिलियन से अधिक दर्शकों तक पहुँचता है.
यह दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों तक लोगों की पहुंच को सुनिश्चित करता है. साथ ही टाइम लोगों और उनके विचारों को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने में मदद करता है.
इसे भी पढ़ें:
जानें अटलांटिक महासागर में लापता 'टाइटन सबमर्सिबल' की पूरी कहानी, क्या है रेस्क्यू प्लान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation