भारतीय निशानेबाजों प्रकाश नांजप्पा, अमनप्रीत सिंह और जीतू राय ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में क्लीन स्वीप करते हुए तीनों पदक जीत लिए इससे पूर्व गगन नारंग ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में तीन नवंबर 2017 को पुरूषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में रजत पदक जीता.
गगन नारंग-
गगन नारंग ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता रह चुके हैं. भारत के स्वप्निल सुरेश कुशाले ने इसी वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया. आस्ट्रेलिया के डेन सैम्पसन ने स्वर्ण पदक जीता. गन नारंग भारत का एक राईफ़ल निशानेबाज खिलाड़ी है.
पेटीएम ने इनबॉक्स फीचर का शुभारम्भ किया
गगन नारंग लंदन ऑलंपिक्स हेतु अर्हता लेने वाले प्रथम भारतीय हैं.गगन नारंग ने लंदन में वर्ष 2012 में आयोजित ओलंपिक प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 701.1 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
निशानेबाजी चैम्पियनशिप में प्रकाश ने 222 . 4 का स्कोर करके स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि अमनप्रीत को रजत और जीतू ने कांस्य पदक जीता. इससे पहले महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल फाइनल में भारत की अनुराज सिंह को कांस्य पदक मिला जबकि मेजबान निशानेबाज एल याउमलेउस्के को स्वर्ण और ई गालियाबोविच ने रजत पदक जीता.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
इससे पहले भारतीय पिस्टल निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर पिस्टल में भी तीनों पदक अपने नाम किये. जिनमे दो स्वर्ण समेत पांच पदक जीते. भारतीय पिस्टल निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर पिस्टल में क्लीन स्वीप किया जब शाहजार रिजवी, ओंकार सिंह और जीतू राय ने क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते. महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में पूजा घाटकर को स्वर्ण पदक मिला जबकि अंजुम मुद्गल ने रजत पदक जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation