Gandhian Ela Bhatt passes away: प्रख्यात शिक्षाविद् और गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता इला भट्ट का निधन हो गया है. वह 89 साल की थी. वह सेल्फ एम्प्लोयेड विमेंस एसोसिएशन (SEWA) की संस्थापक थी. उनका निधन अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल में हुआ था.
वह पद्म भूषण, रेमन मैग्सेसे पुरस्कार, इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार और कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों की प्राप्तकर्ता थी. हाल ही में उन्होंने महात्मा गांधी द्वारा स्थापित गुजरात विद्यापीठ के कुलाधिपति पद से इस्तीफा दे दिया. वह साबरमती आश्रम की अध्यक्षा भी थी.
Women's rights activist Ela Bhatt passes away, say her associates
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2022
पीएम मोदी ने जताया शोक:
पीएम मोदी ने इलाबेन भट्ट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही प्रधानमंत्री ने युवाओं में महिला सशक्तिकरण, समाज सेवा और शिक्षा को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों को याद किया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने दुःख व्यक्त किया है.
इलाबेन भट्ट कौन थी?
इलाबेन एक प्रसिद्ध शिक्षाविद् और गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता थी. इनका जन्म अहमदाबाद में हुआ था. वह सेल्फ एम्प्लोयेड विमेंस एसोसिएशन (SEWA) की स्थापना की थी. वह शुरुआत में मुंबई में एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य भी किया था.
पूरा नाम | इलाबेन भट्ट |
जन्म | 7 सितंबर 1933 (अहमदाबाद, बॉम्बे प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश भारत) |
माता का नाम | वानिला व्यास |
पिता का नाम | सुमंतराय भट्ट |
शिक्षा | बीए, एलएलबी, श्रम और सहकारिता डिप्लोमा |
पति का नाम | रमेश भट्ट |
फाउंडर | सेल्फ एम्प्लोयेड विमेंस एसोसिएशन (SEWA) |
अवार्ड्स | रेमन मैग्सेसे अवार्ड, पद्म श्री, पद्म भूषण, राइट लाइवलीहुड अवार्ड, निवानो पिस प्राइज, इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार |
निधन | 02 नवम्बर 2022 |
इलाबेन भट्ट की उपलब्धियां:
- वर्ष 1955 में वह अहमदाबाद में टेक्सटाइल लेबर एसोसिएशन (TLA) के कानूनी विभाग में शामिल हुईं.
- इलाबेन भट्ट 80 के दशक में राज्य सभा और योजना आयोग की सदस्या भी थी.
- वह वर्ष 2007 में नेल्सन मंडेला द्वारा स्थापित एल्डर्स नामक विश्व नेताओं के एक समूह में शामिल हुई थी जो मानवाधिकार और शांति को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया था.
- इला भट्ट ने विश्व बैंक के सलाहकार के रूप में भी कार्य किया है साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित किया है.
- उनकी मां वानिला व्यास ने भी कुछ समय के लिए अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की गुजरात शाखा के सचिव के रूप में कार्य किया.
सेल्फ एम्प्लोयेड विमेंस एसोसिएशन (SEWA) के बारें में:
इला भट्ट ने सेल्फ एम्प्लोयेड विमेंस एसोसिएशन ( Self-Employed Women’s Association) की स्थापना वर्ष 1972 में की थी. जो वर्तमान में 18 राज्यों में एक्टिव है. यह 2.1 मिलियन सदस्यों के साथ महिला-नेतृत्व वाली बड़ी सहकारी समितियों और राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों में से एक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation