गार्बीन मुगुरुजा ने 16 जुलाई 2017 को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का महिला एकल खिताब जीत लिया. मुगुरुजा ने अमेरिका की दिग्गज वीनस विलियम्स को हराया. मैच में मुगुरुजा ने एक एस लगाया जबकि वीनस ने तीन एस लगाए.
वीनस विलियम्स सात बार की ग्रैंड स्लैम विजेता हैं. सेंटर कोर्ट पर खेले गए खिताबी मुकाबले में 23 साल की मुगुरुजा ने 37 वर्ष की वीनस विलियम्स को 7-5, 6-0 से हराया. वीनस ने दो बार अमेरिकी ओपन खिताब जीता है. वीनस 31 अक्टूबर, 1990 को पेशेवर टेनिस खिलाड़ी बनी.
यह गार्बीन मुगुरुजा का पहला विंबलडन खिताब है. साथ ही यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम है. वर्ष 2016 में मुगुरुजा ने फ्रेंच ओपन प्रतियोगिता जीती थी.
गार्बीन मुगुरुजा के बारे में-
- गार्बीन मुगुरुजा का जन्म वेनेजुएला में मुगुरुजा का जन्म 08 अक्टूबर, 1992 को हुआ.
- गार्बीन मुगुरुजा के पिता स्पेनिश और मां वेनेजुएला निवासी हैं.
- वह स्विट्जरलैंड में रहती हैं और स्पेन के लिए खेलती हैं.
- गार्बीन मुगुरुजा ने बीते साल सेरेना को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीता.
- सेरेना वीनस की छोटी बहन है बीते साल उन्होंने 35 वर्ष125 दिन की उम्र में आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतकर एक नया इतिहास कायम किया.
खेल के बारे में-
- गार्बीन मुगुरुजा ने सिर्फ दो डबल फाल्ट किए जबकि वीनस ने पांच बार डबल फॉल्ट किया.
- मैच के दौरान गार्बीन मुगुरुजा ने चार बार वीनस की सर्विस ब्रेक की.
- गार्बीन मुगुरुजा के हाथ ऐसा करने के सात मौके आए और वह चार को भुनाने में सफल रहीं.
- वीनस विलियम्स को तीन बार सर्विस ब्रेक करने के मौके मिले लेकिन वह एक बार भी ऐसा नहीं कर सकीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation