15 अप्रैल 2016 को गुजरात सरकार ने गीता जोहरी को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया. 1982 बैच की आईपीएस अधिकारी जोहरी को गुजरात की पहली महिला आईपीएस अधिकारी होने का भी गौरव प्राप्त है. अब वे गुजरात की डीजीपी बनने वाली पहली महिला भी बन गईं हैं.
डीजीपी पीसी ठाकुर के प्रतिनियुक्ति पर नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड्स महानिदेशक के तौर पर केंद्र में स्थांतरित किए जाने के बाद जोहरी को इस पद पर पदोन्नत किया गया है.
गीता जोहरी के बारे में
• इससे पहले 16 अप्रैल 2015 को उन्हें एडिशनल डीजीपी के रैंक से पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत तो कर दिया गया था लेकिन वे 14 अप्रैल 2016 तक गुजरात राज्य पुलिस आवास निगम की प्रबंध निदेशक के पद पर काम कर रहीं थीं. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में उनके खिलाफ लगे आरोपों को निरस्त किए जाने के बाद उन्हें पदोन्नति दी गई थी.
• वे सीबीआई प्रमुख आर के राघवन के अधीन सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई विशेष जांच टीम (एसआईटी) की भी एक सदस्य हैं. इस टीम ने सबसे जघन्य दस मामलों में से एक, 2002 में हुए दंगों की जांच की थी.
• 1982 में आईएएस की परीक्षाएं पास करने के बाद उनका करिअर अहमदाबाद से शुरु हुआ था.
• वे कुछ समय के लिए वडोदरा में पुलिस प्रशिक्षण स्कूल की प्राचार्य भी रहीं हैं.
• वो सबसे पहले सुर्खियों में 1990 के दशक में आईं थी जब इन्होंने गुजरात के अंडरवर्ल्ड के राजा अब्दुल लतीफ के दरियापुर जिले के घर पर छापा मारा था और उसके गनमैन शरीफ खान को हिरासत में लिया था. हालांकि इस छापेमारे के दौरान लतीफ भागने में सफल रहा था.
• वर्ष 2006 में जोहरी आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) में नियुक्त थीं, ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड और उसकी बीवी कौसर बी की हत्या के मामले की जांच का नेतृत्व किया था.
• सोहराबुद्दीन के भाई रुबाबुद्दीन द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद उनकी नियुक्ति इस मामले में की गई थी.
• उन्होंने सबूत जुटाए जिससे साबित हो गया कि मुठभेडफर्जी था और इस फर्जी मुठभेड़ में कई अधिकारियों की भूमिका भी सामने आई.
• सबूतों के आधार पर 13 पुलिस अधिकारी हिरासत में लिए गए. इसमें गुजरात के भूतपूर्व पुलिस डीआईजी डीजी वंजारा, एसपी राम कुमार पंडियन और दिनेश एमएन भी शामिल थे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation