Google celebrates its 25th birthday : दुनिया में सबसे पसंदीदा सर्च इंजन गूगल के 25 साल पूरे हो गए है. गूगल ने इस मोके को डूडल बनाकर सेलिब्रेट कर रहा है. वैसे तो गूगल की शुरुआत सिर्फ एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर की गयी थी. लकिन गूग्क्ले आज दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन चुका है.
गूगल की शुरुआत 4 सितंबर 1998 को हुई थी. गूगल पहले 4 सितंबर को ही अपना स्थापना दिवस मनाता था लेकिन 27 सितंबर को गूगल पर रिकॉर्ड नंबर पेज सर्च किये गए थे तब से गूगल ने ऑफिशियली 27 सितंबर को अपना स्थापना दिवस मानाने लगा. आज का गूगल डूडल गूगल की स्थापना दिवस के नाम समर्पित है.
Happy 25th birthday @Google! 🎂 Thanks to everyone who uses our products and challenges us to keep innovating and to all Googlers! pic.twitter.com/bO3cI0DgvZ
— Sundar Pichai (@sundarpichai) September 27, 2023
कैसा है आज का डुडल:
Google का 25वां जन्मदिन: गूगल द्वारा अपने स्थापना दिवस पर बनाया गया डुडल देखने में काफी साधारण सा है. इसमें OO’ की जगह पर आपको 25 लिखा दिखाई दे रहा है. इस पर क्लिक करने पर यह आपको एक ऐसे पेज पर रिडायरेक्ट करेगा जहां से आप इसके बारें में पूरी जानकारी देख सकते है. साथ ही गूगल ने पार्टी पॉपर का बटन भी लगाया है जिस पर क्लिक करने के बाद आपको रंग बिरंगे पेपर पूरी स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
गूगल नाम का क्या है इतिहास:
Google का 25वां जन्मदिन: गूगल नाम सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज के दिमाग की खोज थी. ये दोनों स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग में साथ काम करते थे. दोनों वर्ल्ड वाइड वेब लोगों के लिउए और आसान और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे थे. इस जोड़ी ने बेहतर सर्च इंजन का प्रोटोटाइप विकसित करने की शुरुआत अपने हॉस्टल के कमरे से की थी.
इसी कड़ी में 27 सितंबर 1998 को, Google Inc. आधिकारिक तौर पर अस्तित्व में आया. दोनों ने Google.stanford.edu एड्रेस पर इंटरनेट सर्च इंजन तैयार किया था.
गूगल के नाम के पीछे की कहानी:
आज गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जहां रोजाना करोड़ो लोग कुछ न कुछ सर्च करते रहते है, लेकिन क्या इसके नाम के पीछे की कहानी आपको पता है. चलिये हम बताते है. दरअसल शुरू में इसका नाम Backrub रखा जाना था, लेकिन इस नाम को लेकर सबकी सहमति नहीं बन पाई.
इसके बाद निर्माताओं ने Googol नाम को फाइनल किया, लेकिन टाइपिंग की गलती के कारण यह Google हो गया और यही नाम डोमेन के रूप में रजिस्टर हो गया. जिसके बाद से इसे Google नाम से जाना जाने लगा.
सर्च इंजन तक सीमित नहीं रहा गूगल:
आज के समय में Google एक सर्च इंजन से कही आगे निकल चुका है. यूट्यूब, एंड्रॉइड, जीमेल और गूगल मैप्स जैसे प्रोडक्ट्स के साथ गूगल आज अरबों लोगों के दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है. तकनीकी दुनिया में Google का प्रभाव तेजी से बढ़ता ही जा रहा है.
वर्ष 2000 में गूगल Yahoo के लिए डिफ़ॉल्ट खोज इंजन बन गया. साल 2008 में गूगल ने AdWords को लांच किया जिससे Google के ऑनलाइन विज्ञापन की शुरुआत हुई.
Feeling ✨ twenty-fine ✨ as we celebrate our twenty fifth birthday 🎂💕👇#HappyBirthdayGoogle pic.twitter.com/0A3vYKVarR
— Google India (@GoogleIndia) September 27, 2023
इसे भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation