केंद्र सरकार ने ओडिशा कौशल विकास परियोजना हेतु एडीबी के साथ 85 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये

Dec 5, 2018, 18:22 IST

इस परियोजना से राज्य के तकनिकी व व्यवसायिक शिक्षा व प्रशिक्षण कार्यक्रम की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा यह कार्यक्रम उद्योग की आवश्यकताओं के अनुकूल बन सकेगा.

Government, ADB sign loan agreement to support skill development in Odisha
Government, ADB sign loan agreement to support skill development in Odisha

केंद्र सरकार ने 03 दिसंबर 2018 को ओडिशा कौशल विकास परियोजना के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ 85 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये. इस विश्व कौशल विकास केंद्र की स्थापना ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में की जाएगी.

ओडिशा कौशल विकास परियोजना के लिए भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के अपर सचिव समीर कुमार खरे तथा एडीबी की ओर से इंडिया रेजिडेंट मिशन के कंट्री डायरेक्टर केनिची योकोयामा ने हस्ताक्षर किये.

उद्देश्य:

इस परियोजना का उद्देश्य ओडिशा में कौशल विकास को बढ़ावा देना तथा विश्व कौशल केंद्र की स्थापना करना है.

समझौते से संबंधित मुख्य तथ्य:

•   इस परियोजना से राज्य के तकनिकी व व्यवसायिक शिक्षा व प्रशिक्षण कार्यक्रम की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा यह कार्यक्रम उद्योग की आवश्यकताओं के अनुकूल बन सकेगा.

•   इस परियोजना के तहत डेढ लाख (1,50,000) लोगों को प्राथमिक क्षेत्र में कौशल सीखने में मदद मिलेगी. प्रशिक्षण प्राप्त लोगों में इन क्षेत्रों में औपचारिक रोजगार मिल सकेगा.

•   विश्व कौशल केंद्र सरकारी आईटीआई के नेटवर्क की सहायता करेगा तथा बहुतकनीकी शिक्षण संस्थानों तथा इंजीनियरिंग कॉलेजों की क्षमता तथा कौशल में वृद्धि करेगा.

•   इस कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. इसके अलावा भारत में उभरते हुए सेक्टर के मुताबिक भी युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकेगा.

•   विश्व कौशल केंद्र की स्थापना तथा संचालन के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन सर्विसज (आईटीईईएस), सिंगापुर की मदद ली जाएगी. यह संस्थान अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ओडिशा के लोगों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा.

•   एडीबी 2 मिलियन डॉलर की सहायता राशि भी देगा. इसका उपयोग परियोजना के अंतर्गत क्षमता निर्माण के लिए किया जाएगा.

प्रशिक्षण कोर्स:

इस कौशल केंद्र द्वारा युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. इसके तहत 8 प्रशिक्षण कोर्स में 13,000 फुल-टाइम छात्र, 5,000 अध्यापकों तथा 1000 मूल्यांकनकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा.

एशियाई विकास बैंक:

•   एशियाई विकास बैंक (एडीबी) एक क्षेत्रीय विकास बैंक है. इस बैंक की स्थापना 19 दिसम्बर 1966 को एशियाई देशों के आर्थिक विकास के सुगमीकरण के लिए की गयी थी.

•   यह बैंक यूऍन इकोनॉमिक कमीशन फॉर एशिया एंड फार ईस्ट और गैर क्षेत्रीय विकसित देशों के सदस्यों को सम्मिलित करता है.

•   इस बैंक की स्थापना 31 सदस्यों के साथ हुई थी, अब एडीबी के पास अब 67 सदस्य हैं - जिसमे से 48 एशिया और पैसिफिक से हैं और 19 सदस्य बाहरी हैं.

•   एडीबी का प्रारूप काफी हद तक विश्व बैंक के आधार पर बनाया गया था. बैंक का मुख्यालय 6 एडीबी एवेन्यू, मंडलूयोंग सिटी, मैट्रो मनीला, फिलिपिन्स में है और इसके प्रतिनिधि कार्यालय पूरे विश्व में हैं.

 

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक ने बिहार में राजमार्गों के सुधार हेतु 200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News