गुरसोच कौर न्यूयॉर्क पुलिस की पहली पगड़ी धारी महिला सिख अधिकारी बनीं

May 22, 2018, 08:30 IST

पहली पगड़ीधारी सिख महिला पुलिस अफर गुरसोच कौर की नियुक्ति पुलिस डिपार्टमेंट में सहायक पुलिस अफसर (APO) के रूप में हुई है. गुरसोच कौर का उद्देश्य पुलिस डिपार्टमेंट से जुड़कर दूसरे लोगों को कानून व्यवस्था लागू करने के लिए प्रेरित करना है.

Gursoch Kaur Becomes First Sikh Turban Police officer in New York Police
Gursoch Kaur Becomes First Sikh Turban Police officer in New York Police

गुरसोच कौर को अमेरिका के न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में पहली पगड़ीधारी महिला सिख सहायक पुलिस अधिकारी के रूप में शामिल किया गया है. वे इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय मूल की महिला हैं.

उनको भर्ती करने का लक्ष्य पुलिस में अन्य को शामिल करने के लिए प्रेरित करना और सिख धर्म के बारे में बेहतर समझ पैदा करना है. वह इसी वर्ष न्यूयॉर्क सिटी पुलिस अकादमी से ग्रेजुएट हुई हैं.

पहली पगड़ीधारी सिख महिला पुलिस अफर गुरसोच कौर की नियुक्ति पुलिस डिपार्टमेंट में सहायक पुलिस अफसर (APO) के रूप में हुई है. गुरसोच कौर का उद्देश्य पुलिस डिपार्टमेंट से जुड़कर दूसरे लोगों को कानून व्यवस्था लागू करने के लिए प्रेरित करना है. इसके साथ ही वह चाहती हैं कि इसके जरिए लोगों के बीच सिख धर्म की समझ भी बढ़ सके.


यह भी पढ़ें: महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने रचा इतिहास, अकेले उड़ाया मिग-21 विमान

NYPD में सिखों की मौजूदगी

न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट (NYPD) में सिखों को एक से डेढ़ इंच तक लंबी दाढ़ी रखने की इजाजत दी गई है. साथ ही अधिकारी नीले रंग की पगड़ी पहन सकते हैं, जिसके ऊपर परंपरागत पुलिस टोपी के स्थान पर विशेष प्रकार की टोपी जुड़ी रहती है.

वर्ष 2016 में न्यूरयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के कमिश्नसर ओ नील द्वारा जारी किये गये बयान में कहा गया था कि उनके विभाग में 160 सिख काम करते हैं. वे इस संख्याद को बढ़ाने पर ध्यांन दे रहे हें. दिसंबर 2016 में NYPD ने निर्णय लिया था कि वह अपने सिख पुलिस अधिकारियों को पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने की इजाजत देगा.

पृष्ठभूमि

अमेरिका में सिखों पर कई हमले होते रहे हैं. कई सिख नस्लीय हिंसा का शिकार हो चुके हैं. पगड़ी की वजह से कई बार उन्हेंह तालिबानी आतंकी समझ लिया जाता है और उन पर हमले होते हैं. हाल ही में कनाडा में मंत्री नवदीप बैंस को डेट्रॉइट एयरपोर्ट पर पगड़ी हटाने के लिए कहा गया था.

 

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News