Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को सितंबर 2022 मंथ के लिए महिला आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए चुना गया है. हरमनप्रीत कौर भारत की पहली ICC विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ विजेता बनी है. वही पुरुष वर्ग में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है.
आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के सितम्बर मंथ के लिए भारत की ओर से पुरुष कैटेगरी में स्पिनर अक्षर पटेल दौड़ में शामिल थे. वही ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी इस रेस में शामिल थे. लेकिन ख़िताब पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने जीता जो सितम्बर मंथ में उम्दा प्रदर्शन किया था.
The India captain beat tough competition to earn the ICC Women's Player of the Month award for September 2022 👏https://t.co/cO6T3KE1hL
— ICC (@ICC) October 11, 2022
हरमनप्रीत के शानदार प्रदर्शन पर दिया गया अवार्ड:
भारत की कप्तान ने इंग्लैंड के दौरे के दौरान शानदार खेल का प्रदर्शन किया था जिसके आधार पर उन्हें यह अवार्ड दिया गया है. उन्होंने एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान, तीन मैचों में 221 रन बनाये और भारत को सीरीज जीतने में मदद की. उन्होंने वर्ष 1999 के बाद से इंग्लैंड में अपनी टीम की पहली एकदिवसीय श्रृंखला जीत में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई थी.
यह अवार्ड जीतने पर हरमनप्रीत कौर ने कहा कि 'इस पुरस्कार के लिए नामांकित होना बहुत अच्छा था, और इसे जीतना एक अद्भुत एहसास है'. उन्होंने सीरीज के दूसरे मैच में नाबाद शतक लगाते हुए 111 गेंदों में शानदार 143 रन बनाये थे.
रिजवान ने भी किया उम्दा प्रदर्शन:
रिजवान ने T20I में शानदार प्रदर्शन किया था. वह इस समय एक शानदार T20 बल्लेबाज है. उनके इसी शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार दिया गया है. पिछले महीने खेले गए 10 मैचों में रिजवान ने सात अर्द्धशतक लगाये है. हालांकि उनकी टीम एशिया कप जीतने से चुक गयी. वह इस समय MRF टायर्स ICC मेन्स प्लेयर रैंकिंग में नंबर 1 T20I बल्लेबाज है. पुरस्कार जीतने पर रिजवान ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
पिछले कुछ महीने के ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' (पुरुष):
यह पुरस्कार अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे के सिकंदर राजा को दिया गया था. जुलाई 2022 में श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या ने यह अवार्ड जीता था. जून 2022 के विजेता इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो थे. वही श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने मई 2022 में यह अवार्ड जीता था.
पिछले कुछ महीने के ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' (महिला):
ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्राथ ने अगस्त 2022 का और इंग्लैंड की एम्मा लैम्ब ने जुलाई 2022 का आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार जीता था. जून 2022 में यह पुरस्कार दक्षिण अफ्रीका की मैरिज़ान कप्प को दिया गया था. साथ ही मई 2022 का आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पाकिस्तान की टूबा हसन को दिया गया था.
आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार:
आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड जनवरी 2021 में शुरू किया गया था. यह अवार्ड हर महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी रूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को दिया जाता है. इस अवार्ड के विजेताओं को पूर्व खिलाड़ियों और पत्रकारों के एक ICC पैनल द्वारा किया जाता है. साथ ही सार्वजनिक वोट का 10% भी इसमे अपना योगदान करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation