Modhera: गुजरात का 'मोढेरा' बना भारत का पहला चौबीस घंटे सौर संचालित गावं, जानें पहले पूर्ण सौर संचालित हेरिटेज स्थल के बारें में

Oct 10, 2022, 15:16 IST

Modhera: पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन मोढेरा गांव को भारत का पहला चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव घोषित किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मोढेरा में सूर्य मंदिर का दौरा किया. साथ ही उन्होंने सूर्य मंदिर में हेरिटेज लाइटिंग का उद्घाटन किया. 

भारत का पहला चौबीस घंटे सौर संचालित गावं
भारत का पहला चौबीस घंटे सौर संचालित गावं

Trending

Latest Education News