हरियाणा सरकार ने प्रदेश में शिक्षा गुणवत्ता और रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए सक्षम हरियाणा नाम से एक नया अभियान आरंभ करने का निर्णय लिया है. यह अभियान एक जन-आंदोलन के रूप में चलाया जायेगा.
इस पहल के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में शिक्षा, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभागों के साथ आयोजित एक बैठक में निर्णय लिया गया. इसकी सहायता और सुविधा के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने कार्यालय में प्रतिभा विकास प्रकोष्ठ की स्थापना की.
मुख्य बिंदु
• यह प्रकोष्ठ चार विभागों के साथ मिलकर कार्य करेगा, जिसमें उच्चत्तर शिक्षा, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और कौशल व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग शामिल है.
• इसका उद्देश्य स्कूलों में 80 प्रतिशत ग्रेड स्तर की क्षमता हासिल करना और आगामी दो वर्षों में प्रदेश के युवाओं को दो लाख रोजगार के अवसर प्रदान करना है.
• यह प्रकोष्ठ विद्यार्थियों के मौलिक या स्कूल शिक्षा कौशल विकास व उच्चत्तर शिक्षा तक के सभी तीनों स्तरों के दौरान विद्यार्थियों के शुरू से अंत तक सीखने के दृष्टिकोण को मिशन मोड में लेकर कार्य करेगा.
• राजनैतिक नेतृत्व और स्टेट मशीनरी को शामिल करके इसका बड़े पैमाने पर क्रियान्वयन किया जाएगा.
• प्रकोष्ठ के पास छ: सदस्यीय टीम होगी जो विभागों, भागीदारों और अन्य संस्थाओं के साथ अनेक गतिविधियां शुरू करेगी.
• इस आंदोलन को डेल फाउंडेशन के सहयोग से चलाया जाएगा.
हरियाणा ने पिछले दो वर्षों के दौरान स्कूल स्तर पर सीखने के स्तरों में उल्लेखनीय सुधार किया है जो हाल ही के राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में भी परिलक्षित होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation