केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 28 दिसंबर 2020 को देश की पहली न्यूमोकोकल कांजुगेट वैक्सीन का उद्घाटन किया. 'न्यूमोसिल' नाम की इस वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने विकसित किया है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हर्षवर्धन ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआईआईपीएल) को टीकों की संख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता और भारत की अर्थव्यवस्था में इसके योगदान की पहचान करते हुए कहा कि इसके टीकों का उपयोग 170 देशों में किया जाता है.
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan today inaugurated India’s first pneumococcal conjugate vaccine. The vaccine “Pneumosil” has been developed by the Serum Institute of India: Union Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/wgeQskjWuA
— ANI (@ANI) December 28, 2020
टीके का विकास
इस 'न्यूमोसिल' टीके का विकास सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआईआईपीएल) ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन जैसे भागीदारों के सहयोग से किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दुनिया में हर तीसरे बच्चे का टीकाकरण इसके द्वारा तैयार टीका देकर किया जाता है.
कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु लॉकडाउन
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि एसआईआईपीएल ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान पहला स्वदेशी न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (पीसीवी) विकसित किया और सरकार से इसका लाइसेंस प्राप्त किया.
आत्मनिर्भर भारत
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ''आत्मनिर्भर भारत'' के दृष्टिकोण के अनुरूप है. बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट का पहला स्वदेशी न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन, ब्रांड नाम ‘न्यूमोसिल' के तहत एकल खुराक और बहुखुराक में सस्ती कीमत पर बाजार में उपलब्ध होगा.
गाइडलाइंस जारी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोविड-19 के मद्देनजर फ्रेश गाइडलाइंस जारी की है. इसमें मौजूदा कोविड-19 गाइडलाइंस को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही मंत्रालय ने ब्रिटेन में पाए गए स्ट्रेन से अलर्ट रहने के लिए भी कहा है.
यूनिसेफ के आंकड़ो के मुताबिक
यूनिसेफ के आंकड़ो के मुताबिक, न्यूमोनिया के कारण भारत में हर साल शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग के एक लाख से ज्यादा बच्चों की मौत हो जाती है. न्यूमोनिया श्वसन संबंधी बीमारी है, ऐसे में कोविड-19 महामारी के दौरान न्यूमोनिया का टीका बेहद महत्वपूर्ण बन जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation