स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गैर-संक्रमणकारी बीमारियों की रोकथाम, नियंत्रण, जांच और प्रबंधन कार्यक्रम में टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए टाटा ट्रस्ट और डेल के साथ समझौते ज्ञापन का आदान-प्रदान किया.
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा (सीपीएचसी) आईटी समाधानों के अंतर्गत एनसीडी एप्लीकेशनों के लिए यूजर मेन्यूअल भी जारी किया गया.
मुख्य बिंदु
• कैंसर, डाइबिटिज़, हृदय रोग तथा आघात की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीसीडीसीएस) बीमारी रोकथाम तथा स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने वाले पहुलओं पर बल देता है और इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में भी प्रमुखता से शामिल किया गया है.
• सरकार ने एनएचएम के अंतर्गत डायबिटिज़, हाइपरटेंशन तथा सामान्य कैंसर के तीन प्रकारों की आबादी आधारित जांच कार्यक्रम लागू करने का निर्णय लिया है.
• आयुष्मान भारत के अंतर्गत 1.5 लाख उपकेन्द्र तथा जन स्वास्थ्य केंद्रों को स्वास्थ्य और वेलनेस सेन्टरों में बदलने का फैसला किया है ताकि 12 विभिन्न प्रकार की सेवाएं दी जा सकें.
• इनमें अधिकतर सेवाएं गैर-संक्रमणकारी बीमारियों (एनसीडी) की हैं. यह महत्वकांक्षी कार्यक्रम मजबूत आईटी आधार के बिना सफलतापूर्वक लागू नहीं किए जा सकता.
• इस अवसर पर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए डेल तथा एनसीडी कार्यक्रम को लागू करने में समर्थन देने के लिए टाटा ट्रस्ट की सराहना की गई.
डेल के साथ समझौता
इस तकनीक का विकास डेल के तहत कार्यरत डेल गिविंग द्वारा किया गया है. इसमें कुछ अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों और विशेषज्ञों का भी सहयोग शामिल है जो निम्नलिखित हैं:
• एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज)
• डीजीएचएस (स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशालय)
• डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) भारत
• आईसीएमआर (मेडिकल रिसर्च के लिए भारतीय परिषद)
• एनएचएसआरसी (नेशनल हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेंटर)
• एनआईसीपीआर (कैंसर निवारण अनुसंधान संस्थान)
• टाटा ट्रस्ट, एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र)
• सीएचआई (स्वास्थ्य सूचना विज्ञान केंद्र)
• आईएसपीआईआरटी में इंडियास्टैक टीम
• राज्य स्वास्थ्य विभाग
Latest Stories
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation