हेनरी कोंटीनेन एवं जॉन पीयर्स ने पेरिस में आयोजित बीएनपी पेरिबैस मास्टर्स में 6 नवंबर 2016 को एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 टीम टाइटल जीता.
कोंटीनेन एवं पीयर्स ने शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रेंच जोड़ी पियरे-हुगुएस हर्बर्ट एवं निकोलस माहुत की जोड़ी को 6-4, 3-6, 10-6 से हराया.
बीएनपी पेरिबैस मास्टर्स
• यह पुरुष खिलाड़ियों के बीच खेला जाने वाला एक वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन प्रतिवर्ष पेरिस में किया जाता है.
• यह टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्ड टूर्नामेंट टूर मास्टर्स 1000 का भाग है जो एटीपी टूर में आयोजित किया जाता है.
• वर्ष 1990 से पूर्व यह एक ग्रां प्री टूर था तथा ग्रां प्री सुपर सीरीज़ का भाग था.
• टेनिस मास्टर्स सीरीज से पहले इसे पेरिस ओपन के नाम से जाना जाता था. इसे पेरिस के घरेलू खेल के रूप में भी जाना जाता था.
• वर्ष 2016 में खेला गया टूर्नामेंट इसका 45वां संस्करण था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation