संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने अमेरिकी सरकार की पूर्व वरिष्ठ अधिकारी हेनरिटा एच. फोर को संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) की नई कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है. वे एंथनी लेक का स्थान लेंगी.
एंथनी लेक का कार्यकाल 31 दिसम्बर 2017 को समाप्त हो रहा है. हेनरिटा एच. फोर 01 जनवरी 2018 से यूनीसेफ के सातवें कार्यकारी निदेशक का पद संभालेगी. वे संयुक्त राष्ट्र में अपनी नई भूमिका में विश्व के बच्चों की तरफ से एक ‘मजबूत’ आवाज बनेंगी.
यह भी पढ़ें: लेफ्टिनेंट जनरल बी एस सहरावत एनसीसी के महानिदेशक नियुक्त
हेनरिटा एच. फोर के बारे में:
• हेनरिटा एच. फोर ने आर्थिक विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य, मानवीय सहायता और अंतरराष्ट्रीय तथा विकासशील विश्व में कठिन परिस्थितियों में आपदा राहत हेतु सर्वश्रेष्ठ काम किया है.
• वे अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी की प्रशासक नियुक्त होने वाली पहली महिला थीं.
• वे विदेश विभाग में अमेरिकी विदेशी सहायता की निदेशक भी रहीं. वे इन दोनों पदों पर वर्ष 2006 से वर्ष 2009 तक रहीं थीं.
• हेनरिटा एच. फोर ने वर्ष 1989 से वर्ष 1993 तक एशिया और निजी उद्यम के लिए यूएसएड सहायता प्रशासक के रूप में भी काम किया.
• वर्तमान में विनिर्माण और निवेश कंपनी होल्समैन इंटरनेशनल की सीईओ हेनरिटा एच. फोर अमेरिकी विदेश विभाग में अहम भूमिका भी निभा चुकीं हैं.
यूनीसेफ के बारे में:
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष की स्थापना का आरंभिक उद्देश्य द्वितीय विश्व युद्ध में नष्ट हुए राष्ट्रों के बच्चों को खाना और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था. इसकी स्थापना संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने 11 दिसंबर 1946 को की थी. यूनीसेफ वर्ष 1953 में संयुक्त राष्ट्र का स्थाई सदस्य बन गया. इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है. यूनीसेफ को वर्ष 1965 में उसके बेहतर कार्य के लिए शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वर्तमान में यूनीसेफ फंड एकत्रित करने हेतु विश्व स्तरीय एथलीट और टीमों की सहायता लेता है. यह संस्था विश्वभर में बच्चों के सर्वांगीण विकास व बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कार्य करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation