भारत की फर्राटा धावक हिमा दास ने पोलैंड के पोन्जान एथलेटिक्स ग्रांड प्री-2019 के 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. यह जानकारी हिमा ने अपनी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी. हिमा ने एक सप्ताह के भीतर दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता है.
हिमा दास ने 200 मीटर की इस रेस में 23.65 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. उनके अलावा भारत की ही वीके विस्माया ने 23.75 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य पदक हासिल किया.
असम के मुख्यमंत्री ने दी बधाई |
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हिमा दास की इस उपलब्धि पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री सोनोवाल ने ट्विटर पर लिखा की पोन्जान एथलेटिक्स ग्रां प्री-2019 के 200 मीटर में स्वर्ण पदक पर असम की शानदार स्प्रिंट धाविका हिमा दास को बधाई. |
हिमा दास पिछले कुछ महीनों से पीठ दर्द से परेशान थीं. उनकी इस साल ये पहली प्रतिस्पर्धी दौड़ थी. उनका इंडिविजुअल बेस्ट परफॉर्मेंस 23.10 सेकंड है, जो उन्होंने पिछले साल हासिल किया था.
पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में मोहम्मद अनस ने 20.75 सेकंड का समय लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. पुरुषों के ही 400 मीटर दौड़ में के.एस. जीवन ने कांस्य पदक जीता. शॉटपुट में तजिंदरपाल सिंह तूर ने कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की. |
हिमा दास
• हिमा दास का जन्म 09 जनवरी 2000 को नगाँव, असम में हुआ था.
आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!
• वे एक भारतीय धावक है. वे आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है.
• हिमा ने 400 मीटर की दौड़ स्पर्धा में 51.46 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता. हिमा दास ने अप्रैल 2018 में गोल्ड कोस्ट में खेले गए कॉमनवेल्थ खेलों की 400 मीटर की स्पर्धा में 51.32 सेकेंड में दौर पूरी करते हुए छठवाँ स्थान प्राप्त किया था.
• उन्होंने हाल ही में गुवाहाटी में हुई अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.
• हिमा दास ने इसके अलावा 18वें एशियन गेम्स 2018 जकार्ता में दो दिन में दूसरी बार 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़कर रजत पदक जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation