Hindi Current Affairs One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व रेबीज दिवस, यूरोपीय देश और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• वह देश जिसने 24 सितंबर 2021 को कोरोना वायरस के खिलाफ कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता दी है- इटली
• विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) जिस दिन मनाया जाता है-28 सितंबर
• भारत सरकार ने जिस तारीख को ड्रोन संचालन के लिए भारत के हवाई क्षेत्र का नक्शा जारी किया है-24 सितंबर 2021
• जिस यूरोपीय देश ने हाल ही में समलैंगिक विवाह को वैध घोषित कर दिया है- स्विट्ज़रलैंड
• संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2021 में देश का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी जिसको प्रदान की गयी है- पूर्णिमा तिवारी
• आरबीआई ने नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर जिस निजी बैंक पर 2 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है- आरबीएल बैंक
• गुजरात विधानसभा की पहली महिला स्पीकर जिसे नियुक्त किया गया है- निमाबेन आचार्य
• इंग्लैंड के जिस ऑलराउंडर क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है- मोईन अली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation