हैती के राष्ट्रपति माइकल मार्टेली ने प्रधानमंत्री इवांस पॉल के नेतृत्व में सरकार के गठन की 18 जनवरी 2015 को पोर्ट आफ प्रिंस में घोषणा की. राष्ट्रपति ने सरकार के गठन के लिए अपने कार्यपालिका के अधिकार का उपयोग किया.
नई सरकार का गठन का उद्देश्य कैरेवियन देश हैती को राजनीतिक संकट से बचाना है.
माइकल मार्टेली ने हैती के मंत्रिमंडल में 18 मंत्रियों और 16 सचिवों की नियुक्ति की.
मार्टेली ने 16 जनवरी 2015 को आम सहमति की सरकार बनाने का वादा किया था.
माइकल मार्टेली ने रक्षा, विदेश मामलों के मंत्रियों, स्वास्थ्य, पर्यटन, शिक्षा और लोक निर्माण सहित सार्वजनिक सुरक्षा के लिए योजना मंत्री और राज्य के सचिव के महत्वपूर्ण पदों के लिए अपने सहयोगी दलों के सदस्यों को मौजूदा कैबिनेट में नियुक्त किया.
माइकल मार्टेली वर्ष 2011से सत्ता में हैं.
विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन और राजनीतिक अस्थिरता के कारण हैती की संसद भंग कर दी गई थी.
हैती में राजनीतिक संकट के बीच प्रधानमंत्री लॉरेंट लेमोथ ने 14 जनवरी 2015 को इस्तीफा दे दिया.
हैती में विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन के कारण राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है.
विपक्ष ने अक्टूबर 2014 के विरोध प्रदर्शन के दौरान जेल में बंद किए गए राजनीतिक नेताओं की रिहाई की मांग की है.
इवांस पॉल
पॉल एक पूर्व राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने उस आंदोलन में हिस्सा लिया था जिसमें वर्ष 1986 में हैती के पूर्व तानाशाह जियां क्लॉद बेबी डाक दुवालियर को सत्ता छोड़ना पड़ा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation