सामाजिक कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सेनानी घेलुभाई नाईक का गुजरात के डांग जिले में बीमारी के बाद 90 वर्ष की आयु में 16 जनवरी 2015 को निधन हो गया.
घेलुभाई नाईक
- घेलुभाई नाईक सरदार वल्लभभाई पटेल के करीब थे और उन्होंने वर्ष 1948 में एक सर्वोदय कार्यकर्ता के रूप में डांग जिले में अपना कार्य शुरू किया.
- वह गांधीवादी कार्यों के लिए जाने जाते थे और उन्होंने आदिवासी लोगों के उत्थान हेतु स्वराज आश्रम की स्थापना की.
- उन्होंने ईसाई मिशनरीज द्वारा डांग में आदिवासियों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का विरोध किया.
- घेलुभाई नाईक को वर्ष 1999 में गुजरात विद्यापीठ के ग्रामसेवा पुरस्कार प्रदान किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation