पेटीएम पेमेंट्स बैंक यूज़ करने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर आई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई प्रमुख बिज़नेस प्रतिबंध लगा दिए है. इससे पहले केन्द्रीय बैंक ने मार्च 2022 में बैंक पर नए ग्राहकों को जोड़ने पर प्रतिबन्ध लगाया था.
इस खबर से पेटीम पेमेंट बैंक यूज़ करे वाले ग्राहक सोच में पड़ गए है कि पेटीएम बैंक से जुड़ी किन सुविधाओं का उपयोग किया जा सकेगा और किसका नहीं, चलिये हम आपको इसके बारें में पूरी जानकारी देते है.
RBI ने लिया बड़ा फैसला:
RBI ने पेमेंट्स बैंक पर नए प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है. एक प्रेस विज्ञप्ति में, आरबीआई ने कहा कि वन97 कम्युनिकेशंस और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के नोडल एकाउंट्स को जल्द से जल्द समाप्त करें. इसके लिए केन्द्रीय बैंक ने 29 फरवरी, 2024 की टाइमलाइन दी है. गौरतलब है कि वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
किन सुविधाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे ग्राहक:
पेमेंट्स बैंक यूज़ करने वाले ग्राहकों के लिए यह एक बुरी खबर है अभी 29 फरवरी तक सभी सेवाएँ सामान्य रहेंगी लेकिन उसके बाद पेमेंट्स बैंक से जुड़ी कई सर्विस बंद हो जाएगी. चलिये जानते है RBI किन इनमें से किन सुविधाओं पर रोक लगा दी है.
इसके अतिरिक्त, आरबीआई ने कहा कि 29 फरवरी, 2024 को या उससे पहले शुरू किए गए सभी लेनदेन और नोडल खातों का लेनदेन 15 मार्च, 2024 तक पूरा किया जाएगा. 14 मार्च के बाद, ऐसे किसी भी लेनदेन की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ये सुविधाएं हो जाएगी बंद:
- फास्टटैग
- क्रेडिट लेनदेन
- NCMC कार्ड सर्विस
- टॉप-अप
- फंड ट्रांसफर
क्या पेटीम ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे ग्राहक:
कई लोगों को इस बात को लेकर भी भ्रम है कि क्या पेटीम ऐप का भी उपयोग अब नहीं किया जा सकेगा तो आपको बता दे कि आप अभी भी पेटीम ऐप का यूज़ अपने लेनदेन के लिए कर सकते है. पेटीएम ऐप के माध्यम से यूपीआई लेनदेन भी किया जा सकता है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक के माध्यम से ग्राहक कोई यूपीआई लेनदेन नहीं कर पाएंगे.
पेटीम पेमेंट बैंक पर क्यों लगा प्रतिबन्ध:
केंद्रीय बैंक ने बताया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कार्रवाई बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत की गई है. सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट से जुड़ी कई अनियमितताओं के देखते हुए यह एक्शन लिया गया है. इस खबर के बाद पेटीम के शेयरों में 20% से अधिक की गिरावट देखी गयी है.
क्या आपका पैसा है सुरक्षित:
पेटीम पेमेंट बैंक पर लगाये गए प्रतिबंधो के बाद कुछ पेटीम यूजर के मन में यह सवाल उठा कि क्या वॉलेट और पेटीम बैंक में जमा पैसा सुरक्षित है या नहीं तो आपको बता दें कि यूजर के पैसे पूरी तरह से सुरक्षित है. 29 फरवरी के बाद से बैंक के कुछ विशेष प्रकार के लेनदेन पर रोक लगायी गयी है. हालांकि आप पेटीम ऐप के माध्यम से किसी अन्य जुड़े बैंक से यूपीआई जैसी सुविधाओं का लाभ जारी रख सकते है.
यह भी देखें:
Budget highlights 2024: बजट में आम आदमी के लिए क्या है खास, देखें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation