ब्रिटेन में पहली बार 21 वर्षीय एक पुरुष ने बच्चे को जन्म दिया. हेडन क्रॉस ने लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया से गुजरने के दौरान एक शुक्राणुदाता के सहयोग से यह करने में कामयाबी हासिल की.
वर्ष 2017 के आरंभ में एक शुक्राणुदाता के सहयोग से गर्भवती होने की घोषणा करने के बाद से हेडन क्रॉस दुनिया भर में सुर्खियों में आ गए थे. उन्होंने एक लड़की को जन्म दिया है जिसे उन्होंने ट्रिनिटी नाम दिया है.
क्रॉस ने इस बच्चे को ऑपरेशन से जन्म दिया है. इस बच्चे का जन्म जून 2017 को ग्लॉस्टरशायर रॉयल अस्पताल में हुआ.
हालांकि ब्रिटेन के सरकारी नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) ने उन्हें अपना शुक्राणु फ्रिज करने की प्रक्रिया से मना कर दिया था. इससे परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. इस कारण भविष्य में शुक्राणु की मदद से वह बच्चा पैदा करने की संभावना रखते थे.
पृष्ठभूमि
हेडन क्रॉस लिंग परिवर्तन प्रक्रिया से गुजर रहे थे. उन्होंने महिला से पुरुष बनने की प्रक्रिया के दौरान बच्चे को जन्म दिया. वे पिछले तीन वर्ष से एक पुरुष के रूप में रह रहे हैं.
क्रॉस को फेसबुक द्वारा एक शुक्राणुदाता मिला और वह गर्भधारण में सफल रहे. क्रॉस ने कहा मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह हर तरीके से अच्छे हैं और पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. लड़की को जन्म देने के बाद क्रॉस अब जल्द से जल्द पूरी तरह से लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया से गुजरना चाहते हैं. क्रॉस का 21 साल पहले एक लड़की के रूप में जन्म हुआ था और उस समय उनका नाम पेज था.
(स्रोत: एजेंसी न्यूज़)
Latest Stories
एसेट मोनेटाइजेशन से 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए गए, पढ़ें खबर
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs Quiz 22 अगस्त 2025: दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त किसे नियुक्त किया गया?
डेली करेंट अफेयर्स क्विजभारतीय रेलवे ने पहली बार पटरियों पर लगने वाले डिटैचेबल सोलर ट्रैक पैनल किया लांच, देखें डिटेल्स
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation