Real-time Gold ATM: भारत का पहला रियल-टाइम गोल्ड एटीएम हैदराबाद में लॉन्च, जानें इसके बारें में

India’s first real-time Gold ATM: हैदराबाद स्थित गोल्ड सिक्का प्राइवेट लिमिटेड ने, स्टार्टअप कंपनी ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर अपना पहला गोल्ड एटीएम लॉन्च किया है. जानें क्या है कंपनी की आगे की योजना? 

भारत का पहला रियल-टाइम गोल्ड एटीएम हैदराबाद में लॉन्च
भारत का पहला रियल-टाइम गोल्ड एटीएम हैदराबाद में लॉन्च

India’s first real-time Gold ATM: हैदराबाद स्थित गोल्ड सिक्का प्राइवेट लिमिटेड (Goldsikka Pvt Ltd) ने, स्टार्टअप कंपनी ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज (Opencube Technologies) के साथ मिलकर अपना पहला गोल्ड एटीएम लॉन्च किया है. साथ ही उन्होंने इसे भारत का पहला रियल-टाइम गोल्ड एटीएम बताया है. यह सर्विस 24 घंटे उपलब्ध होगी.

गोल्ड सिक्का ने यह गोल्ड एटीएम बेगमपेट क्षेत्र में स्थापित किया है. जिसके लिए ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज ने अपना टेक्निकल सहयोग प्रदान किया है. इसकी मदद से अब कस्टमर गोल्ड कॉइन को खरीद सकते है. साथ ही कंपनी का हैदराबाद में जल्द ही तीन और गोल्ड एटीएम स्थापित करने की योजना है.

इस गोल्ड एटीएम लांच इवेंट में तेलंगाना महिला आयोग की अध्यक्ष सुनीता लक्ष्मा रेड्डी, गोल्ड सिक्का की प्रेसीडेंस अंबिका बर्मन, ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज के सीईओ पी विनोद कुमार और टी-हब के सीईओ एम श्रीनिवास राव ने भाग लिया है.  

रियल-टाइम गोल्ड एटीएम की खास बातें:

  • इस गोल्ड एटीएम की मदद से कस्टमर रियल-टाइम गोल्ड को खरीद सकते है. जो गोल्ड खरीदने वाले ग्राहकों के तरीकों में एक महत्वपूर्ण बदलाव लायेगा.
  • इस एटीएम की मदद से कस्टमर 0.5 g, 1 g, 2 g, 5 g, 10 g, 20 g, 50 g से लेकर 100 g तक के भार के गोल्ड कॉइन को खरीद सकते है.
  • इस रियल टाइम खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए, कस्टमर के लिए गोल्ड की रियल टाइम प्राइज को प्रदर्शित किया जाता है. 
  • गोल्ड एटीएम में सिक्कों को टैम्पर प्रूफ पैक में 999 प्यूरिटी के साथ प्रमाणित किया जाता है और साथ ही कस्टमर्स के पैसे की पूरी वैल्यू प्रदान करता है. कंपनी के अनुसार, ये गोल्ड कॉइन 24 कैरेट प्योर भी है.

एयरपोर्ट्स पर भी लगायें जायेंगे ये एटीएम:

गोल्ड सिक्का के निदेशकों में से एक, अफसा तरुज ने कहा, कि ये गोल्ड एटीएम आम आदमी के लिए बहुत ही व्यावहारिक और सुविधाजनक है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे एटीएम में सिक्के 0.5 g से लेकर  100 g तक के गोल्ड कॉइन है और हम आगे भी इन एटीएम को हवाई अड्डों पर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं.

कंपनी की क्या है आगे की योजना?

गोल्ड सिक्का के सीईओ एसवाई तरुज ने बताया की कंपनी आगे आने वाले समय में करीमनगर और वारंगल में भी गोल्ड एटीएम लगाने की योजना बनायी है. तरुज ने आगे कहा कि अगले दो सालों में पूरे भारत में 3,000 गोल्ड एटीएम मशीनें लॉन्च करने की भी योजना है.

कंपनी ने आगे कहा है कि हैदराबाद के पुराने शहर, अमीरपेट और कुकटपल्ली में अगली 3-4 मशीनों  को लगाने की योजना है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें  भी ऑर्डर मिले हैं. 

गोल्ड सिक्का के सीईओ हफ्सा तरुज ने बताया की कंपनी आगे इस गोल्ड एटीएम मशीन के दूसरे संस्करण को भी लाने की योजना बना रही है.     

इसे भी पढ़े:

भारत, 'ग्लोबल एविएशन सेफ्टी रैंकिंग' में 48वें स्थान पर, जानें टॉप पर कौन है?

 

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play