आईसीसी द्वारा 27 जून 2019 को जारी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम अब शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. भारत ने इंग्लैंड को 1 अंक से पछाड़ कर वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है.
भारतीय टीम इस विश्व कप में दो दिन बाद 30 जून 2019 को इंग्लैंड से ही अपना लीग मैच खेलना है और इससे पहले रैंकिंग में उसे पछाड़ने से भारतीय टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त जरूर मिलेगी.
भारत आईसीसी रैंकिंग में 123 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर हैं, जबकि 122 अंकों के साथ इंग्लैंड नंबर 2 पर है. इसके बाद 114 अंकों के साथ न्यूजीलैंड नंबर 3 पर और इस विश्व कप में अपना खिताब बचाने उतरी और सेमीफाइनल में सबसे पहले अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया 112 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. दक्षिण अफ्रीका 109 अंको के साथ पाचवें स्थान पर है. इसके बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश श्रीलंका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान को स्थान मिला है. |
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा आईसीसी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर
भारतीय टीम 30 जून को इंग्लैंड टीम के साथ खेलेगा और अगर वह इंग्लैंड टीम को हरा देता है तो फिर उसके इस रैंकिंग में 124 अंक हो जाएंगे और इंग्लैंड 121 अंकों पर पहुंच जाएगा. इसके विपरीत दूसरी ओर इंग्लैंड भारत को हरा देता है, तो फिर वह 123 अंकों के साथ वापस पहले स्थान पर पहुंच जाएगा.
आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!
भारत ने विश्व कप में 6 मैच खेले और वो कोई मैच नहीं हारा है. उसने 5 मैच जीते हैं और उसका एक मैच वॉशआउट हुआ है. इस तरह भारत को इस प्रदर्शन का फायदा मिला और रैंकिंग में उसने इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक स्थान हासिल किया.
यह भी पढ़ें: आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे स्थान पर
यह भी पढ़ें: विदेशी टी20 लीग खेलने वाले पहले भारतीय होंगे युवराज सिंह
For Latest Current Affairs & GK, Click here
Comments
All Comments (0)
Join the conversation